Anil Vij in action: अंबाला के क्लब में चप्पल पहनकर पहुंचे XEN को रोका, बदले में बिजली कटवाई तो विज ने किया सस्पेंड

power minister suspends xen for phoenix club dress code dispute
X

अंबाला के फीनिक्स क्लब में टीशर्ट व लोअर में पहुंचे xen व उनके साथी।

हरियाणा के अंबाला में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम के XEN को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि XEN फीनिक्स क्लब में ड्रेस कोड की उल्लंघना कर टीशर्ट व चप्पल में चले गए थे। उन्होंने बाहर निकाले जाने पर बदले की भावना से क्लब की बिजली कटवा दी।

Anil Vij in action : हरियाणा के अंबाला शहर में क्लब में चप्पन पहनकर गए बिजली निगम के XEN को रोकने पर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि XEN ने क्लब की बिजली कटवा दी। इसके लिखित शिकायत करने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।

फीनिक्स क्लब में ड्रेस को लेकर शुरू हुआ विवाद

सोमवार रात को फीनिक्स क्लब में पहुंचे XEN हरीश गोयल की ड्रेस लोअर, टी-शर्ट और चप्पल क्लब के निर्धारित फॉर्मल ड्रेस कोड के खिलाफ थी। क्लब प्रशासन के अनुसार, जब स्टाफ ने उन्हें इस पहनावे के कारण रोका तो उन्होंने आपत्ति जताई और कथित रूप से पीछे के रास्ते से क्लब में दाखिल हो गए। क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि गोयल और उनके साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने क्लब के बार में भी एंट्री ली, लेकिन अनुचित ड्रेस कोड की वजह से स्टाफ ने उन्हें बाहर निकाल दिया। शुरुआत में हल्की बहस और कहासुनी हुई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही।

रात को बिजली कटने की घटना से बढ़ा मामला

घटना के कुछ घंटे बाद, देर रात लगभग 11:30 बजे क्लब की बिजली अचानक चली गई। क्लब के कर्मचारियों ने जब बाहर जाकर जांच की तो ट्रांसफॉर्मर से तार काटे गए मिले। इसके बाद क्लब के मैनेजर को XEN हरीश गोयल का फोन आया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा—कैसी लग रही है जनरेटर की आवाज? क्लब प्रशासन ने इसे बदले की कार्रवाई बताया और इसकी शिकायत सीधे बिजली मंत्री अनिल विज से की।

बिजली मंत्री ने की त्वरित कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलने पर बिजली मंत्री अनिल विज ने तुरंत अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने XEN हरीश गोयल को निलंबित करने के निर्देश दिए। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आधिकारिक निलंबन पत्र जारी नहीं हुआ था।

XEN ने आरोपों को बताया झूठा

सस्पेंड किए गए अधिकारी हरीश गोयल ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने दावा किया कि वे क्लब में जरूर गए थे लेकिन स्टाफ की बात मानकर बाहर आ गए। उनका कहना है कि लाइट काटने की घटना से उनका कोई संबंध नहीं है और उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। गोयल ने यह भी कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं और विभाग को पूरा सहयोग देंगे।

क्लब में थे 50 से ज्यादा मेहमान

घटना के समय क्लब में करीब 50 परिवार मौजूद थे, जो रात्रि भोज का आनंद ले रहे थे। अचानक बिजली चले जाने से असुविधा हुई, लेकिन स्टाफ ने तत्काल जनरेटर और इमरजेंसी लाइट्स का संचालन शुरू कर माहौल को नियंत्रित किया।

क्लब का नियम सख्त, केवल फॉर्मल ड्रेस की अनुमति

फीनिक्स क्लब प्रशासन का कहना है कि क्लब में केवल फॉर्मल ड्रेस में ही प्रवेश की अनुमति है और यह नियम सभी सदस्यों और मेहमानों पर समान रूप से लागू होता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को व्यक्तिगत रूप से अपमानित नहीं किया गया, केवल नियमों की जानकारी दी गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story