अंबाला में जिप चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा: 11 सदस्यों ने उपायुक्त से की मुलाकात, सदन की बैठक बुलाने की मांग 

District Council members gathered outside the DC office.
X
डीसी ऑफिस के बाहर जमा जिला परिषद सदस्य। 
अंबाला में जिप चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। जिप के 11 सदस्यों ने डीसी से मुलाकात कर सदन की बैठक बुलाने की मांग की, ताकि अविश्वास प्रस्ताव पास किया जा सके।

अंबाला: जिला परिषद के चेयरमैन राजेश कुमार लाड़ी की कुर्सी खतरे में पड़ गई। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले लाड़ी के खिलाफ सोमवार को 11 जिला परिषद सदस्यों ने डीसी पार्थ गुप्ता से मुलाकात की। सभी सदस्यों ने चेयरमैन लाड़ी के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही। इसके साथ ही सदस्यों ने डीसी को लाड़ी के विरोध में शपथ पत्र भी दिए। डीसी ने सभी सदस्यों को जल्द ही सदन की मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया। मजे की बात है कि कांग्रेस में शामिल हुए लाड़ी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तीन कांग्रेसी सदस्यों ने भी साइन किए हैं।

पार्टी छोड़नी पड़ी महंगी

जिला परिषद चुनाव में बहुमत न होने के बावजूद तत्कालीन कुरुक्षेत्र सांसद एवं मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी की सिफारिश पर राजेश कुमार लाड़ी को सर्वसम्मति से जिला परिषद का चेयरमैन बनाया गया था। तब चेयरमैन पद के दावेदार आम आदमी पार्टी के चिह्न पर चुनाव जीतने वाले मक्खन सिंह लुबाना के खिलाफ पुलिस ने ऐन मौके पर कबूतरबाजी का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लुबाना के जेल जाने के बाद ज्यादातर सदस्यों ने सर्वसम्मति से लाड़ी को चेयरमैन चुन लिया। हालांकि इस विधानसभा चुनाव के दौरान ही राजेश कुमार लाड़ी ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

राजेश लाड़ी को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता पर फिर से भाजपा का कब्जा हो गया। इस बार भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब रही। इसी का खामियाजा अब राजेश लाड़ी को भुगतना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से लाड़ी को कुर्सी से हटाने के लिए लॉबिंग हो रही है। सोमवार को इसी सिलसिले में 15 में से 11 सदस्यों ने डीसी से मुलाकात कर सदन की मीटिंग बुलाने का आग्रह किया। यह भी अब पूरी तरह साफ हो गया है कि अगर सदन की मीटिंग हुई तो लाड़ी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मोहर लगना तय है। कुर्सी बचाने के लिए लाड़ी को दस सदस्यों की जरुरत है। लेकिन अभी तक उनके पास कुछ सदस्यों का ही समर्थन होने की बात कही जा रही है।

विकास कार्यों में लगाया भेदभाव का आरोप

कांग्रेस के जिप सदस्य मक्खन सिंह लुबाना ने बताया कि चेयरमैन राजेश लाड़ी के कार्यकाल में वार्डों के विकास में भेदभाव हो रहा है। विकास राशि की बांट में भी भेदभाव बरता जा रहा है। इसी वजह से हमें विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पर साइन करने पड़े। लाड़ी ने अपने लालच में पाला बदला था। जिप सदस्य गुरजीत प्रेमी ने कहा कि विकास के मामले में मेरा वार्ड पिछड़ रहा है। मुझे वार्ड के लिहाज से विकास राशि नहीं मिली। इसी वजह से ज्यादातर सदस्य चेयरमैन की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। लाड़ी की जगह कोई दूसरा चेयरमैन बने, ताकि सभी वार्डों का एक समान विकास हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story