अंबाला में सर्राफा कारोबारी से मांगी रंगदारी: पंजाबी में पत्र भेजकर मांगे 5 करोड़, पुलिस ने उपलब्ध करवाई सुरक्षा

A case has been registered for demanding extortion money from a bullion trader.
X
सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज।  
अंबाला में बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी भूषण से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। बदमाशों ने पंजाबी में भेजे लेटर में कारोबारी को रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

अंबाला: बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी भूषण से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी (Extortion) मांगी। बदमाशों ने पंजाबी में भेजे लेटर में कारोबारी को रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की तरफ से कारोबारी को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। इससे पहले अंबाला छावनी में जनता स्वीट्स पर बाइक सवार दो बदमाशों की ओर से फायरिंग कर उन्हें धमकाया गया था। यह वारदात भी अभी सुलझी नहीं है। अब सर्राफा कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले से कारोबारी परेशान हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने आरोप लगाया कि करीब चार दिन पहले रंगदारी चिट्ठी यानि कागज के पन्ने पर लिखकर मांगी गई है, जो पंजाबी भाषा में लिखा हुआ है। यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। पहले एक युवक आता है जो वापस चला जाता है। दूसरा युवक जैकेट पहनकर आता है तो बाद में दुकान के बाहर ही चिट्ठी फेंककर फरार हो जाता है। हालांकि दुकान बंद हो गई थी लेकिन बाहर गार्ड और दुकान की एक महिला स्टाफ मौजूद थी।

पहले व्हाट्सएप के जरिए मांगी गई थी रंगदारी

दुकान के मालिक को इससे पहले व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी मांगी गई थी। इस कारण एक दिसंबर को जनता स्वीट्स पर हुए गोलीकांड के बाद सर्राफा कारोबारी (Bullion Trader) की भी सुरक्षा में दो गनमैन तैनात किए गए हैं। धमकी में कारोबारी भूषण को नए काम की बधाई दी है। लिखा है कि हमारा मुंह मीठा नहीं किया। हमें भी पांच करोड़ की बधाई चाहिए। हालांकि कब, कहां देने हैं, बाद में बताने की बात लिखी है। दूसरी ओर रेजिमेंट चौकी प्रभारी जय कुमार ने बताया कि अभी तक कारोबारी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। सुरक्षा के लिए पहले से ही कारोबारी के साथ दो गार्ड तैयार कर दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story