अंबाला में तलवारों के साथ प्रदर्शन : अमित शाह की CM सैनी से आपात बातचीत, पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने के निर्देश

Amit Shah emergency conversation with CM Saini : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है और हरियाणा बना इसका सबसे बड़ा केंद्र। अंबाला में हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर गुस्से का इजहार किया। फरसे और तलवारें लहराकर प्रदर्शनकारियों ने आतंक के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया। इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से तत्काल फोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक शाह ने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है और कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कड़ा बयान दिया। सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- ये हमला कायरता की चरम सीमा है। पुलवामा को हमने नहीं भुलाया और अब ये हमला। देश का हर नागरिक गुस्से में है। एक-एक खून की बूंद का बदला लिया जाएगा। अब कोई रहम नहीं, आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब मिलेगा।
प्रशासन भी अब हाई अलर्ट पर
हरियाणा प्रशासन भी अब हाई अलर्ट पर है। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की अगुवाई में कानून व्यवस्था पर अहम बैठक चल रही है, जिसमें गृह सचिव, DGP, ADGP, सभी जिलों के DC और SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए हैं। प्रशासन यह तय करने में जुटा है कि राज्य में कानून व्यवस्था को कैसे काबू में रखा जाए और किसी भी तरह की अफवाह या हिंसा को फैलने से पहले रोका जाए।
संवेदनशील जिलों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई, ड्रोन से की जा रही निगरानी
विशेष रूप से अंबाला, करनाल, यमुनानगर, रोहतक और फरीदाबाद जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है और इंटरनेट पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है। सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ कंटेंट को तुरंत हटाने और पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र भी हरियाणा की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। आने वाले दिनों में और कड़े कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
