नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 24 लाख रुपए की चूरापोस्त के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

The accused truck driver was arrested by the police.
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी ट्रक चालक। 
अंबाला में पुलिस ने ट्रक में करीब 24 लाख रुपए का चूरापोस्त लेकर जाते हुए चालक को काबू किया। ट्रक चालक राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर पंजाब जा रहा था।

अंबाला: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। लगातार नशे की खेप पकड़ी जा रही है। पुलिस ने बुधवार को एक ट्रक चालक को 24 लाख रुपए कीमत के चूरापोस्त के साथ काबू किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे छह दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि नशा सप्लाई करने वाले असली अपराधी तक पहुंचा जा सके।

15 करोड़ 26 लाख के पकड़े जा चुके नशीले पदार्थ

एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। अभियान के तहत अब तक 15 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के मादक पदार्थों को बरामद कर 155 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। अब एएनसी सैल आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ मोनू को काबू किया। यमुनानगर के सारण का रहने वाला मोनू पेशे से ट्रक चालक है। पुलिस ने उसके कब्जे से 480 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त किया।

राजस्थान से पंजाब जा रहा था आरोपी

पुलिस रिमांड के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि वह मादक पदार्थ राजस्थान से लेकर आया था और पंजाब में सप्लाई किया जाना था। इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। आरोपी अपने ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर थाना साहा क्षेत्र लाहा माजरी बस स्टैंड के पास से गुजरेगा। सूचना उपरान्त पुलिस ने नाकाबंदी कर मोनू को काबू कर लिया। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story