अंबाला में युवक की बेरहमी से हत्या: आरोपियों ने रंजिशन गंडासियों से हमला कर दिया वारदात को अंजाम 

Case registered in the murder matter of a youth in Ambala.
X
अंबाला में युवक की हत्या मामले में केस दर्ज। 
अंबाला में रंजिश के चलते आरोपियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

अंबाला: शहर की कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक की आरोपियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। रंजिश को लेकर हुई इस वारदात के दौरान हमलावरों ने युवक पर गंडासियों से हमला किया। बुरी तरह जख्मी युवक को परिजन नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

दुकान से घर लौट रहा था मृतक

दुकान पर काम करने वाले मोहित ने बताया कि रविवार देर रात काम से लौटते समय कुछ युवकों ने उसके छोटे भाई विशाल पर गंडासियों से हमला किया था। मोटरसाइकिल मांगने को लेकर विशाल की कुछ रोज पहले ही युवकों से बहस हो गई थी। मोहित के मुताबिक इसी रंजिश को लेकर उसके भाई को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। कॉलोनी के पास ही हमलावरों ने विशाल पर हमला किया था। आसपास बिखरे खून से वारदात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। अब पुलिस हमलावरों को तलाश रही है। जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही पहचान के आधार पर सभी को काबू किया जाएगा।

रेलवे पुल से नीचे गिरने पर व्यक्ति की मौत

हिसार में आदमपुर-दड़ौली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बालकिशन के बेटे मंदीप के ब्यान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। जवाहर नगर निवासी मंदीप ने बताया कि 11 नवंबर को उसके पिता बालकिशन घर से अपनी बाइक पर अनाज मंडी की तरफ जा रहे थे। जब वे रेलवे पुल पर चढ़े तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल की दीवार पर रगड़ करते हुए गिर गई व उसके पिता पुल से नीचे गिर गए। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story