Anil Vij Praised UCC: उत्तराखंड में UCC लागू होने पर अनिल विज ने CM पुष्कर धामी की प्रशंसा की, बोले- सभी वर्ग को मिलेगा फायदा

Haryana Energy Minister Anil Vij.
X
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज। 
Anil Vij Praised UCC: उत्तराखंड में  UCC लागू हो जाने के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने मीडिया के सामने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इसे पहले लागू कर देना चाहिए था।

Anil Vij Praised UCC: उत्तराखंड में आज यानी 27 जनवरी सोमवार को UCC यानी समान नागरिक संहिता लागू हो गई है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने UCC लागू कर दिया है। इसे लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करने के दौरान अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के इस फैसले की तारीफ की है। इसके अलावा विज ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला किया।

बहुत पहले लागू होना चाहिए था UCC- अनिल विज

UCC की तारीफ करते हुए अनिल विज ने कहा कि, 'इसके लागू होने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री UCC लागू कर रहे हैं, ये हर वर्ग को लाभ देने में मील का पत्थर साबित होगा। ये उत्तराखंड के सीएम की अच्छी पहल है, जिसकी मैं सराहना करता हूं, जब देश एक है, तो कानून भी एक होना चाहिए. ये तो बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था, लेकिन पूर्व की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया।'

Also Read: अब इन 5 शहरों में भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, अनिल विज ने दी बड़ी सौगात

अनिल विज ने आप के लिए क्या कहा ?

अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 'विज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए,आम आदमी पार्टी का एक वीडियो वायरल होने पर कहा, 'ये आम आदमी पार्टी का कल्चर है, यही करने तो वो आये हैं, यही करके वे जेलों मे गए हैं,और यही लोगों को पाठ पढ़ा रहे हैं।' अनिल विज ने यह भी कहा कि अंबाला का डोमेस्टिक एयरपोर्ट आने वाले एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है। अधिकारियों को भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Also Read: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्ची के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story