अंबाला में भीषण आग: विशाल मेगा मार्ट में दो फ्लोर का सामान खाक, जानें बैंक क्यों कराए गए बंद

Ambala fire
X

अंबाला में विशाल मेगा मार्ट की बिल्डिंग में लगी आग। 

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कपड़ों और प्लास्टिक के सामान के कारण आग तेजी से फैली, जिससे इसे बुझाने में काफी मुश्किल आई।

हरियाणा के अंबाला शहर के विशाल मेगा मार्ट में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो मंजिलों पर रखे लाखों के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मॉल के आगे लगे शीशे टूटकर गिरने लगे, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना में एक दमकलकर्मी का दम घुट गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से आसपास के लोगों और दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वहीं आग से सुरक्षा के तहत आसपास के बैंकों को बंद करा दिया गया है।

आग बड़ी होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फायर अधिकारी तरसेम राणा ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में ज्यादातर सामान कपड़े और प्लास्टिक का था, जिसके कारण आग तेजी से फैली और इसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की गर्मी से शीशे टूटकर गिर रहे थे, जिससे बचावकर्मी और लोगों को पीछे हटना पड़ा।

आग पर काबू पाने के लिए और गाड़ियों की मदद मांगी गई। अंबाला शहर, कैंट और नारायणगढ़ से कुल 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जो लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फायर कर्मियों का कहना है कि उन्होंने सतही तौर पर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन अंदर अभी भी आग सुलग रही है। कपड़ों और प्लास्टिक के सामान के कारण आग बुझाने में काफी समय लग रहा है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आग लगने के शुरुआती कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन फायर अधिकारियों को आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग लगने के बाद यह तेजी से कपड़ों और प्लास्टिक के सामान में फैल गई। गनीमत यह रही कि आग की सूचना मिलते ही कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिससे आग पर समय रहते काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।

निचली मंजिल पर सामान सुरक्षित

आग लगते ही विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों और दमकलकर्मियों ने मिलकर निचली मंजिल से कुछ सुरक्षित सामान बाहर निकालने का प्रयास किया। अधिकारियों के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर पर आग नहीं पहुंची थी, जिससे वहां का कुछ सामान सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, ऊपर की दोनों मंजिलों पर रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। दमकलकर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आग को ग्राउंड फ्लोर तक फैलने से रोका, जिससे और अधिक नुकसान होने से बचा गया।

आसपास के बैंक बंद, दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती

आग की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। विशाल मेगा मार्ट के आसपास स्थित तीन बैंकों को आग पर पूरी तरह से काबू पाने तक बंद करवा दिया गया है। यह कदम आग के कारण संभावित जोखिम से बचने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी का दम घुट गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना दमकलकर्मियों के साहस और उनके काम में आने वाले जोखिमों को दर्शाती है।

आगे की कार्रवाई और जांच

पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद हैं। बलदेव नगर थाने के SHO रमेश कुमार ने बताया कि अभी भी आग काफी तेज है, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। एक बार आग पूरी तरह बुझने के बाद ही अंदर के हालात का जायजा लिया जाएगा। नुकसान का सही आकलन आग बुझने के बाद ही संभव हो पाएगा। इस घटना की पूरी जांच की जाएगी ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story