Noida Murder: 8 साल से लिव-इन में रह रही मामी की निर्मम हत्या, प्रेमी भांजा अरेस्ट

प्रेम-प्रसंग में भांजे ने की मामी का हत्या।
Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी मामी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मामी और भांजे के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनोंं पिछले आठ महीनों से रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने आरोपी भांजे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता लगा है कि मृतका तीन बच्चे की मां थी , जबकि आरोपी 4 बच्चों का पिता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में लगी है।
लिव-इन में रहते थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, दादरी के मेवतियान मोहल्ले में मुकीम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। आरोपी मुकीम ग्रेटर वेल्डिंग का काम करता था। वहीं, दादरी के लुहारली क्षेत्र में उसके मामा-मामी रहते थे। मुकिम का अपने मामा के घर आना-जाना लगा रहता था, ऐसे में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों पिछले 8 महीने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर में किराये के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे।
पत्नी के दबाव में की हत्या
आरोपी मुकिम की पत्नी को जब उसके लव अफेयर के बारे में पता लगा तो वह इसका विरोध करने लगी। वहीं, दूसरी ओर मामी शबनम भी मुकिम पर शादी और पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। दोनों तरफ से परेशान होने के बाद प्रेमी ने मामी को रास्ते से हटाने के साजिश रची और उसने कुलेसर गांव में 15 दिन के लिए एक कमरा लिया। इसके बाद मुकिम ने मामी को कमरे पर बुलाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मामले के बारे में पता लगने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतका के परिजन को भी मामले के बारे में बता दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सेक्टर-3 में शनिवार की सुबह चौगानपुर गोलचक्कर के पास आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस और आरोपी के मुठभेड़ के दौरान मुकिम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी के पास एक बाइक, तमंचा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।