अंबाला में गैस चोरी: सिलेंडरों से 2-3 किलो गैस निकालकर भरता था पानी, 103 सिलेंडर बरामद

cylinder gas theft
X

अंबाला में मशीनें लगाकर इस तरह होती थी सिलेंडरों से गैस चोरी।

अंबाला पुलिस ने सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पटेल नगर से 103 सिलेंडर बरामद किए हैं और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जानें किस तरह सिलेंडरों से हो रही थी गैस चोरी।

अंबाला में गैस चोरी : हरियाणा के अंबाला जिले की पुलिस ने सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामला कैंट क्षेत्र के पटेल नगर का है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 103 घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस निकालकर मुनाफा कमा रहे हैं।

सिलेंडर से निकाल लेते थे 2-3 किलो गैस

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी मशीनों की मदद से एक भरे हुए सिलेंडर से 2-3 किलो गैस निकालकर दूसरे सिलेंडर में भर रहा था। गैस की कमी को छिपाने के लिए सिलेंडरों में पानी डाला जाता था, ताकि उपभोक्ता तोलने पर किसी गड़बड़ी को न पकड़ सकें। यह तकनीक लंबे समय से गैस उपभोक्ताओं को धोखा देने के लिए अपनाई जा रही थी।

तीन मशीनों के सहारे चल रहा था खेल

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी तीन मशीनों के सहारे गैस की उलटा-पलटी करता था और हर सिलेंडर से चोरी की गई गैस बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गैस चोरी रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।

सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास

महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंद्र ने बताया कि सभी सिलेंडर जब्त कर लिए गए हैं और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ जारी है। उम्मीद है कि पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान हो जाएगी। अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह सिलेंडर कहां से आ रहे थे और इनकी दोबारा सप्लाई कहां हो रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story