Delhi Crime News: युवती के परिजनों ने घर आए युवक पर गमले से किए कई वार, मामला दर्ज  

Faridabad Murder Case
X
फरीदाबाद में पिता और भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान।
दिल्ली के अमर कॉलोनी में एक परिवार ने घर आए युवक को बुरी तरह से पीटा। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

Delhi News: दिल्ली की अमर कॉलोनी में स्थित एक युवती ने अपने दोस्त को घर बुलाया। बाद में युवती के परिजनों ने युवक को बुरी तरह पीटा। युवती ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, युवती की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पति से अलग रहती थी युवती

पुलिस ने पीड़ित युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद युवती से पूछताछ की। पुलिस को शिकायत में युवती ने बताया कि वह स्टेनोग्राफर है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है। 2022 में युवती की शादी हुई थी लेकिन आपसी विवाद के कारण वह अपने पति से अलग ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित अपने माता-पिता के घर रह रही थी।

वाईफाई ठीक करने पहुंचा युवक

युवती ने बताया कि घर वालों के तानों से परेशान होकर श्रीनिवासपुरी में किराए के घर में रह रही थी। उसने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को वह अपने माता-पिता के घर पर थी। उसके घर का वाईफाई ठीक से काम नहीं कर रहा था। वाईफाई को ठीक करने के लिए युवती ने अपने दोस्त अरुण बसोया को बुलाया था।

मां और भाई ने युवक को पीटा

युवती के कहने पर रात के 10:30 बजे अरुण उसके घर पहुंचा। दरवाजा खोलने के बाद युवती की मां और भाई ने अरुण को घर के अंदर खींच लिया। दोनों ने अरुण को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान युवती के भाई ने अरुण के कपड़े भी फाड़ दिए। युवती ने इस मामले की सूचना पुलिस को देना चाहा, तो भाई ने उससे फोन भी छीन लिया।

गमले से किए कई वार

युवती के भाई ने अरुण के सिर पर गमले से वार किया। जिसके बाद अरुण बेहोश हो गया। युवती किसी तरह से घर से बाहर निकली एक राहगीर के फोन से पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story