Drug smugglers: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों का पर्दाफाश, 2 नाइजीरियन समेत 6 गिरफ्तार

International drug smugglers
X

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों का पर्दाफाश 2 नाइजीरियन समेत 6 गिरफ्तार । 

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 2 नाइजीरियन समेत 6 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

International drug smugglers: दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाइजीरियई नागरिकों के साथ एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सात किलोग्राम मेथम्फेटामाइन नाम का ड्रग जब्त किया है।

पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान केरल के सुजिन (32), सुहैल (31), नाइजीरिया के टोबी न्वोयेके उर्फ डेको (35), चिकवाडो ननके किंग्सले (29), बेंगुलरू के मोहम्मद जहीद उर्फ फिरोज (29) और जहीद की पत्नी सुहा फातिमा उर्फ नेहा (29) के तौर पर हुई है। इसी के साथ इनके पास से सात किलोग्राम मेथम्फेटामाइन ड्रग बरामद किया गया है। पुलिस ने इस माल की कीमत लगभग 21 करोड रुपए आंकी है।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना 19 जुलाई को मिली। इसमें पता चला कि आरोपी साउथ इंडिया के केरल से दिल्ली और बेंगलुरु समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई करतेा था। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। जिसमें इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत की लीडरशिप में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साउथ वेस्ट जिले में स्थित एक गेस्ट हाउस से सुहैल और सुजिन को पकड़ा गया। इन दोनों के पास से 5950 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ।

हेड कॉन्स्टेबल सुशील की सूचना पर पुलिस ने मोहन गार्डन से नाइजीरियाई टोबी डेको को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से 64 ग्राम ड्रग्स जब्त किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कई सालों से बेंगलुरु में रह रहा था और सुहैल को ड्रग सप्लाई करता था। उसने बताया कि एक अफ्रीकी महिला के जरिए ड्रग्स की डिलीवरी की जाती थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिंडिकेट नाइजीरियाई नागरिकों से ड्रग्स की खेप लेता था। इसे सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स और आईटी प्रोफेशनल को बेचता था। यह आरोपी ड्रग्स को झाड़ियों और सड़क के किनारों पर सुनसान जगह पर गिरा देते थे। बाद में इसकी फोटो रिसीवर को भेज दी जाती थी। फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता चल सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story