Noida fire news: केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Noida fire in chemical tucode Industries Private
X

Noida fire in chemical tucode Industries Private

Noida News: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 20 से अधिक गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Noida fire news: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में शनिवार रात करीब पौने 9 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में आगजनी की घटना घटित हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में कई धमाकों की भी अवाज सुनाई दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिती को नियंत्रण किया।

डेढ़ घंटे में आग पर पाया गा काबू

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। दमकल विभाग का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच के बाद ही सही वजह का पता चल पाएगा। साथ ही इससे हुए नुकसान का भी आंकलन तभी हो पाएगा।

किस कंपनी में लगी आग

बता दें कि बादलपुर क्षेत्र में आमका रोड पर स्थित टुकोड इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड नाम के पेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में खड़ी एक डीसीएम गाड़ी भी आग की चपेट में जलकर खाक हो गई। आग की लपटों को देख कर गोदाम में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई।

20 से ज्यादा दमकल विभाग की गौड़ियो ने आग पर पाया काबू

वहीं, आग से लाखों रुपये का केमिकल नष्ट हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसमें आग बुझाने के लिए करीब 20 से अधिक गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story