इंदिरा गांधी के पोस्टरों पर विज का वार :: बोले- इंदिरा ने पाकिस्तान से टेबल पर हारी थी लड़ाई, नहीं तो POK हमारा होता

अंबाला में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते परिवहन मंत्री अनिल विज।
इंदिरा गांधी के पोस्टरों पर विज का वार : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। विज ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा नुकसान इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुआ, खासकर शिमला समझौते के फैसले को लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर भी तीखा पलटवार किया। विज ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने मैदान में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, लेकिन इंदिरा गांधी ने शांति वार्ता की टेबल पर वह बढ़त गंवा दी। उन्होंने कहा, "हमने 13 हजार एकड़ ज़मीन कब्जे में ली थी और 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में थे। वह ऐसा मौका था जब हमें POK की मांग रखनी चाहिए थी। लेकिन उल्टे सब कुछ बिना शर्त लौटा दिया गया।"
शिमला समझौते के लिए इंदिरा को कभी माफ नहीं किया जा सकता
विज ने शिमला समझौते को देश के लिए एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताते हुए कहा कि इसके लिए इंदिरा गांधी को कभी माफ नहीं किया जा सकता। विज ने कहा कि आपातकाल एक मुद्दा है, लेकिन शिमला समझौता उससे भी बड़ी भूल थी। हमने दुश्मन को मजबूती से घेर रखा था और फिर भी हमने कूटनीति में हार मान ली।
सीजफायर पर बोले विज – युद्ध खत्म नहीं, केवल रुका है
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुई डीजीएमओ स्तर की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि केवल सीजफायर हुआ है, युद्ध समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सीजफायर एक अस्थायी स्थिति है। सेनाएं अभी भी बॉर्डर पर तैनात हैं, वे बैरकों में नहीं लौटीं। युद्ध की समाप्ति तब मानी जाती है जब सेनाएं पीछे हटें, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।
विपक्ष की विशेष सत्र की मांग पर आपत्ति
विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर विज ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या विपक्ष यह चाहता है कि युद्ध से जुड़ी गोपनीय रणनीतियां सार्वजनिक कर दी जाएं? ऐसी जानकारी आम सभा में साझा नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि कुछ बातें राष्ट्रहित में गुप्त रखी जाती हैं और विपक्ष को यह समझना चाहिए।
पाकिस्तान को बताया 'ना-पाकिस्तान'
विज ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह एक भरोसेमंद देश नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान नहीं, ना-पाकिस्तान है। इसे हमारी सैन्य ताकत का अंदाजा अब लग चुका है। अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोला दागेंगे। हमारी सेना पूरी तरह तैयार है।
कांग्रेस को बताया 'नासमझ'
विज ने कांग्रेस पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि उन्हें युद्ध की बारीक समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना की रणनीतियां इतनी गोपनीय होती हैं कि कई बार साथ खड़े सैनिक को भी नहीं बताया जाता कि अगला कदम क्या होगा। युद्ध की नीतियां अखबारों में नहीं बताई जातीं, यह जिम्मेदारियों का विषय है।
कांग्रेस ने लगाए थे इंदिरा गांधी के पोस्टर
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इंदिरा गांधी के पुराने पोस्टर लगे हैं, जिस पर 'इंदिरा होना आसान नहीं' और 'इंडिया मिसेस इंदिरा' जैसे नारे लिखे हैं। कांग्रेसी इन्हीं पोस्टरों को वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीजफायर को लेकर निशाना साध रही है।
यह भी पढ़ें : रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या : नारनौल में चुनावी रंजिश में सरपंच ने पुलिस वाले को घर में घुसकर मारा
