New Ring Road: अंबाला में रिंग रोड के पास बनेंगे सेक्टर, अनिल विज ने लिखी चिट्ठी

Transport Minister Anil Vij
X

अंबाला में बनेगा नया रिंग रोड। अनिल विज ने शहरी विकास प्राधिकरण को लिखा लेटर।

Ambala Ring Road: अंबाला में रिंग रोड बनाया जाएगा। अनिल विज ने रिंग रोड को लेकर शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक को लेटर भी लिखा है।

Ambala Ring Road: अंबाला के लोगों को बहुत जल्द रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है। इसे लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक को लेटर भी लिखा है। लेटर के माध्यम से अनिल विज ने प्राधिकरण से मांग की है कि रिंग रोड के आसपास सेक्टर बनाया जाना चाहिए। अनिल विज ने बताया कि अंबाला में कई शहरों से लोग व्यापार करने आते हैं, ऐसे में विकास संभावनाएं बढ़ गई हैं। रोजगार को भी शहर में बढ़ावा मिलता है।

अनिल विज ने लेटर में क्या कहा ?

लेटर के माध्यम से अनिल विज ने बताया कि रिंग रोड के साथ-साथ जहां भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर बन सकते हैं, वहां पर सर्वेक्षण होना जरुरी है। सर्वे के बाद शहर में रिंग रोड के साथ अंबाला के कई जरुरी प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारा जा सकता है। ऐसी जगहों पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर बनाएं जाने चाहिए, वरना यहां पर अनधिकृत कॉलोनियां बनने का डर हमेशा रहेगा और प्रॉपटी डीलर मौके का फायदा उठाकर भाग जाएंगे। उन्होंने लेटर में यह भी कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं जैसे की नाली, सड़क, बिजली और पानी की सुविधाओं से लोग पिछड़ जाएंगे।


600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

शहर में रिंग रोड बन जाने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। इसके अलावा औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस रिंग रोड के लिए 600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें किसानों से 657 एकड़ भूमि ले गई है।

रिंग रोड से कौन से गांव कनेक्ट होंगे ?

यह रिंग रोड अंबाला और उसके आसपास के कईं गांवों से कनेक्ट होगी, जिनमें लोहगढ़, बलाना, याकुबपुर, बहबलपुर, और कई दूसरे गांव शामिल हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि कुछ गांव पंजाब राज्य से भी कनेक्ट होंगे, जिनसे पंजाब और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story