अंबाला में पुलिस अलर्ट: मोस्ट वांटेड रोमिल वोहरा को पकड़ने के लिए पोस्टर चस्पा किए, लोगों से की खास अपील

मोस्ट वांटेड रोमिल वोहरा को पकड़ने के लिए पोस्टर चस्पा किए, लोगों से की खास अपील
X

अंबाला में पुलिस ने वांटेड रोमिल वोहरा के पोस्टर चस्पा किए।

Romil Vohra Poster: अंबाला पुलिस ने मोस्ट वांटेड रोमिल वोहरा को पकड़ने के लिए पोस्टर चस्पा किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आम लोगों से इस बारे में जानकारी देने की अपील भी की है।

Romil Vohra Poster: हाईप्रोफाइल शांतनु हत्याकांड और दूसरी जगहों पर फायरिंग के मामले में शामिल मोस्ट वांटेड रोमिल वोहरा के पोस्टर अंबाला में पुलिस द्वारा चस्पा किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई रोमिल वोहरा को पकड़ने के लिए की है। अंबाला पुलिस द्वारा वोहरा को मोस्ट वांटेड घो​षित किया गया है। अंबाला पुलिस ने वोहरा को पकड़ने के लिए अंबाला कैंट सहित अन्य इलाकों में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए हैं।

पुलिस ने आमजन से की अपील
रोमिल वोहरा यमुनानगर के कांसापुर की अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को भी वोहरा के बारे में पता लगे तो पुलिस कंट्रोल रूम, सीआईए 1 व 2, नारायणगढ़ व सुरक्षा शाखा अंबाला प्रभारी को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि जो भी वोहरा के बारे में जानकारी देगा, उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम दिया जाएगा। रोमिल वोहरा 13 जून को शाहाबाद में हुए शांतनु हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी भी है।

फायरिंग और हत्या में शामिल
रोमिल वोहरा 15 मई को यमुनानगर में व्यासपुर में एक आईलेट्स सेंटर पर ताबड़तोड़ 15 फायर किए थे। इससे पहले 26 दिसंबर को खेड़ी गांव लक्खा सिंह में फायरिंग के मामले में भी शामिल है। इससे पहले जगाधरी बस अड्डे के निकट भी आरोपी रोमिल फायरिंग के मामले में शामिल रह चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोमिल बीए की पढ़ाई कर रहा था। 8 महीने पहले ही रोमिल ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद रोमिल काला राणा गैंग का हिस्सा बन गया था।

पुलिस से बचने के लिए क्या करता था आरोपी ?
बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से जारी कि गए पोस्टर में कहा गया है कि आरोपी बस व ट्रेन में सफर करते समय पास बैठने वाले व्य​क्तियों व युवकों के वाईफाई का इस्तेमाल करता है। वाईफाई मिलने के बाद ही दूसरे अपरा​धियों से बातचीत करता है। ताकि पुलिस कॉलिंग के बाद वाईफाई ट्रेस करते हुए पहुंचे भी तो अज्ञात व्य​क्ति और युवक उनकी पकड़ में आए और वो उसके कोई ठोस सुराग न दे सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story