अबांला पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में खुलासा: उद्योगपति के घर पर की थी फायरिंग, गैंगस्टर अमन गिरफ्तार

अबांला में पुलिस- बदमाश के बीच एनकाउंटर मामले में खुलासा।
Ambala Police Encounter: अंबाला में बीते दिन यानी सोमवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी ने यमुनानगर में उद्योगपति के घर पर फायरिंग की थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
आरोपी को कैसे पकड़ा ?
जानकारी के मुताबिक, अंबाला में मुलाना के सिरसगढ़ गांव के पास मुठभेड़ हुई थी। इस मामले में CIA-1 ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया था। गुप्त सूचना के आधार पर मुठभेड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। CIA और पुलिस टीम जब सूचना के आधार मौके पर पहुंची तो टीम को देखते ही अमन ने बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे
पुलिस ने घायल को आरोपी को पहले मुलाना के MMU अस्पताल पहुंचाया। जहां से पुलिस ने उसे यमुनानगर के कैंट नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोपी की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे करनाल के सिटी सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है। इसके अलावा पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके आरोपी किन-किन वारदातों में शामिल रह चुका है।
पुलिस ने क्या खुलासा किया ?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमन ने करीब एक सप्ताह पहले यमुनानगर के एक उद्योगपति के घर के बाहर फायरिंग की थी। इस वारदात को आरोपियों ने रात करीब 9:30 बजे अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि 2 बदमाश बाइक पर आए और घर के बाहर बने ऑफिस के शटर पर चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी।
इस वारदात से इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया था। बता दें कि बदमाशों ने जिस ऑफिस पर फायरिंग की थी, यह इंडस्ट्रीज गुरदीप सिंह और रविंद्र पाल सिंह नाम के सगे भाइयों की है, जो प्लाईवुड फैक्ट्री की मशीनों को बनाने का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी अमन से पूछताछ करेगी, ताकि दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
