अंबाला सैन्य छावनी में मिला अग्निवीर जवान का शव: दफ्तर में लगाया फंदा, UP में गाजियाबाद का रहने वाला था

मोइन खान।
हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित मिलिट्री एरिया में तैनात उत्तर प्रदेश के एक युवा अग्निवीर जवान ने आत्महत्या कर दी। जवान का शव सेना के कार्यालय में फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिससे पूरे सैन्य क्षेत्र और उनके गृह जनपद में मातम पसर गया है।
ड्यूटी के दौरान मिला शव
मृतक जवान की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कमालपुर गांव निवासी मोइन खान (23 वर्ष) के रूप में हुई है। मोइन सेना की 11 ग्रेनेडियर यूनिट की क्लर्क शाखा में सेवाएं दे रहे थे। घटना का पता तब चला जब उनके साथी सैनिक कार्यालय पहुंचे और उन्हें पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ देखा। तत्काल उन्हें मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंबाला पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कार्यकाल समाप्त होने से पहले उठाया आत्मघाती कदम
अग्निवीर योजना के शुरुआती बैच से जुड़े मोइन खान की नियुक्ति वर्ष 2022 में हुई थी। उनका सेवा कार्यकाल इसी वर्ष यानी दिसंबर 2026 में पूर्ण होने वाला था। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी सुखबीर सिंह के मुताबिक मोइन पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहे थे। हालांकि, सुसाइड नोट या किसी ठोस कारण की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।
गरीब किसान परिवार की उम्मीदें टूटीं
मोइन खान का जाना उनके परिवार के लिए एक ऐसा घाव है जो शायद कभी नहीं भरेगा। वे एक साधारण किसान परिवार से आते थे, उनके पिता हापुड़ में खेती-बाड़ी कर घर चलाते हैं। मोइन अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थे और घर की पूरी आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। परिवार को उम्मीद थी कि मोइन सेना में सेवा देकर उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखेंगे, लेकिन उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही गांव कमालपुर में सन्नाटा पसर गया है।
जांच में जुटा प्रशासन और सेना
पुलिस और सैन्य अधिकारी इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। जांच का मुख्य केंद्र यह पता लगाना है कि आखिर वह कौन सी परिस्थितियां थीं, जिन्होंने एक युवा सैनिक को मौत चुनने पर मजबूर कर दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कार्यस्थल पर किसी प्रकार का दबाव था या यह उनकी निजी मानसिक स्थिति का परिणाम था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
