Hisar Police: हिसार में अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Bangladeshi Arrest in Hisar: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही हरियाणा सरकार ने अवैध रूप से रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है। इस कड़ी में हिसार के हांसी में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। जिनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी नागरिक गैर कानूनी तरीके से तोशाम रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे।
पुलिस को नहीं मिले डॉक्यूमेंट्स
हांसी पुलिस का कहना है कि पकड़े गए नागरिकों के पास किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले हैं। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया है कि वह बॉर्डर क्रॉस करके बांग्लादेश से आए थे। लेकिन इस मामले में पुलिस को यह पता नहीं लग पाया है कि किसकी मदद से बांग्लादेशी नागरिकों ने बॉर्डर क्रॉस किया है। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशियों को हांसी के सदर थाना पहुंचाया गया है। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि आसपास कैंप की व्यवस्था ना होने के कारण दिल्ली में स्थित कैंप से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि इन नागरिकों को कैंप भेजा जा सके।
SP अमित यशवर्धन ने क्या बताया ?
पुलिस का कहना है कि बीते दिन इन सभी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। हांसी के SP अमित यशवर्धन का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस के मुताबिक कागजी कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से भट्ठों और फैक्ट्रियों की लेबर की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इन नागरिकों के डिपोर्ट किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा पता लगाया जा रहा है कि यह नागरिक कितने समय से हांसी मे रह रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।
