अंबाला में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या: दोस्त की बहन की शादी से लौटते समय किया हमला

अमानत का फाइल फोटो।
हरियाणा के अंबाला में दोस्त की बहन की शादी से लौट रहे युवक की आधा दर्जन बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। अमानत के साथ कार में सवार दोस्तों ने जब उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। आधा दर्जन हथियाबंद युवकों ने आर्य स्कूल के पास वारदात को अंजाम दिया तथा इसके बाद मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हुसैनी के सुमित ने फोन कर बुलाया
हमले में घायल अमानत के दोस्त गीतांश ने बताया कि वह अपने मित्र अक्षप्रीत निवासी गांव सैनमाजरा व अमानत निवासी बरौली के साथ उसकी कार में अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गए थे। समारोह से वापस लौटते समय अमानत ने कार को आर्य स्कूल की तरफ मोड़ दिया। पूछने पर बताया कि हुसैनी के सुमित ने मिलने के लिए बुलाया है। जब हम आर्य स्कूल के मैदान के बाहर पहुंचे तो वहां सुमित नहीं मिला, परंतु काफी संख्या में अन्य युवक मौजूद थे।
वापस मुड़ने पर आगे बाइक खड़ी कर रोका
गीतांश ने बताया कि युवकों को वहां खड़े देकर जब हम वापस जाने के लिए मुड़ने लगे तो बाइक सवार तीन युवकों ने कार की खिड़की के पास बाइक खड़ी कर उन्हें रोक लिया तथा अमानत को कार से बाहर खींचकर मारपीट शुरू कर दी। जब मैंने और अक्षप्रीत नीचे उतर कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो पीछे से आए लड़कों ने अमानत की पीठ व गर्दन पर चाकू से वार करने लगे। एक वार सामने गर्दन की हड्डी के पास किया। अमानत को छुड़वाते समय उस मेरे व अक्षप्रीत पर भी चाकू से हमला किया गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने अंबाला सिटी अस्पताल में रेफर कर दिया।
जिद्द कर घर चला गया अमानत
गीतांश ने बताया कि रेफर करने के बाद अमानत ने अस्पताल जाने की बजाय घर जाने व परिजनों को जानकारी न देने की जिद्द की। मुझे सुबह पता चला कि तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अंबाला सिटी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गीतांश ने बताया कि दिवांश, शिवांग, केसर, परविंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखे से बुलाकर अमानत की हत्या करने के इरादे से उस पर हमला किया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
