मर्डर: ब्रिटेन में अंबाला के युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दिसंबर में आना था

मृतक अमित बक्शी का फाइल फोटो।
मर्डर : हरियाणा में अंबाला के पठानमाजरा गांव के अमित बक्शी 37 की की ब्रिटेन के लेस्टर शहर में रविवार रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस को साले स्ट्रीट स्थित घर में उसका शव मिला। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पांच अन्य को हिरासत में लिया है। हत्या को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। अमित पिछले 17 सालों से ब्रिटेन में रह रहा था तथा दिसंबर में घर आने का प्लान था। परिवार बेटे के आने से पहले शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। 17 साल से ब्रिटेन में रह रहे अमित के आने की खुशी परिवार के साथ ग्रामीणों में भी देखी जा रही थी।
शादी के लिए लड़की देख चुके थे परिजन
अमित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। चार साल पहले उसकी मां का निधन हो चुका है तथा उनके पिता श्याम बक्शी व छोटा भाई राहुल अंबाला में रहते हैं। परिवार ने अमित की शादी के लिए गांव में 500 वर्गगज में एक मकान बनाकर तैयार किया है। शादी के लिए लड़की देखकर फर्नीचर का आर्डर भी दे चुके हैं। दिसंबर में शादी के लिए अमित का इंडिया आने का कार्यक्रम था। उससे पहले हुए दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
अमृतसर का मुख्य आरोपी
बताया जाता है कि अमित के साथ उसी मकान में अमृतसर के अमर सिंह भी किराए पर रहते थे। पुलिस का मानना है कि रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अमर सिंह को गिरफ्तार कर पांच अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
विशेष जांच दल को सौंपी जांच
ब्रिटिश पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशन यूनिट को सौंपी है। जांच टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या थे।
