अंबाला: नगला में मिला युवती का अधजला शव, मोबाइल ढूढने कूदा युवक नहर में डूबा

haryana crime news
X

अंबाला में युतवी का अधजला शव मिलने का प्रतिकात्मक फोटो। 

अंबाला में पंजाब सीमा के गांव नगला में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। मछली पकड़ते समय गिरा मोबाइल ढ़ूढने के लिए नहर में कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई।

हरियाणा के अंबाला में पंजाब सीमा से सटे नगला गांव के पास एक युवती का शव अधजली शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे चालक ने जब अचानक युवती के पांव देखे तो उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के खेतों से किसान मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम के पहुंचने पर पाया गया कि शव के पैरों से ऊपर का हिस्सा केमिकल डालकर जलाया गया है। इस कारण युवती की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है। पुलिस ने हत्या का शक जाहिर किया है। शव को तुरंत अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की हत्या पहले की गई और उसके बाद शव को जलाया गया या जलाने से उसकी मौत हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद ही हत्या की सटीक वजह और समय का पता चल पाएगा। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

दोबारा डूबकी लगाई तो वापस नहीं आया

नगौली के पास से गुजर रही बेगना नदी में मछली पकड़ रहे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू (32) के रूप में हुई। राजू अपने तीन दोस्तों के साथ मछली पकड़ रहा था। साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई बॉबी ने बताया कि उसका भाई राजू देर रात चंडीगढ़ में काम से लौटा था। उसे उसके दोस्त देसराज, मन्नी और सोनू तड़के सुबह चार बजे बुलाकर अपने साथ ले गए थे। नदी के पास भाई संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि तीनों मछली पकड़ रहे थे तभी राजू का मोबाइल पानी में गिर गया था। पहले तो एक बार डूबकी लगाकर राजू बाहर आया गया था लेकिन फोन नहीं मिला। बाद में दोबारा गया तो ऊपर ही नहीं आया था। उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई।

टक्कराने से 20 फीट नीचे खाई में गिरे एक्टिवा-पिकअप

अंबाला-दिल्ली हाईवे के पास सर्विस लेन पर रात तेज रफ्तार पिकअप और एक्टिवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन सर्विस लेन से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरे। पिकअप में शॉर्ट सर्किट से हल्की आग लगने के बाद धुआं-धुआं हो गया। चालक मौके से फरार हो गया। एक्टिवा चालक दुर्गा नगर के मोहित उम्र 32 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पड़ाव थाना पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहित कबाड़ का कारोबार करता था। किसी काम से कुरुक्षेत्र के मोहड़ी गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story