छठ पूजा: अंबाला कैंट स्टेशन पर बढ़ने लगी भीड़, हर रोज आ रहे एक लाख यात्री

Ambla Cantt Sation
X

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का हाल। 

त्यौहारी सीजन में रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। स्टेशनों पर भीड़ भी बढ़ने लगी है और अंबाला रेलवे स्टेशन पर हररोज एक लाख यात्री पहुंच रहे हैं।

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर अब दिवाली के बाद छठ पर्व को लेकर भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्र पर अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर भी कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है। जल्द ही मोबाइल से टिकट देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी जाएगी।

रेलवे ने इस सभी सुविधाओं की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार से स्पेशल ट्रेन नंबर 4602 फिरोजपुर से 22 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04656 लुधियाना से 22, 23 व 24 अक्तूबर को, 04658 लुधियाना से 22 अक्तूबर को, 04660 लुधियाना से 23 अक्तूबर को और ट्रेन नंबर 04664 लुधियाना से 24 अक्तूबर को रात 8:20 बजे रवाना होकर रात 10:50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन रात 10:40 बजे पटना पहुंचेगी।

प्रबंधक ने लिया जायजा

भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक विनोद भाटिया अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेशन पर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन के तहत विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है।

शनिवार को भी दो विशेष ट्रेनें सरहिंद से सहरसा और चंडीगढ़ से कटिहार के बीच चलाई गई थीं। बुधवार को भी चंडीगढ़ से कटिहार और लखनऊ के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसलिए यात्री घबराएं नहीं उन्हें गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया वो दैनिक ट्रेनों की बजाए विशेष ट्रेनों में सफर करें क्योंकि इनमें सीटें खाली हैं और उनका सफर भी आरामदायक हो सकता है।

उन्होंने ट्रेनों को स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने, बैठने की सुविधा सहित खानपान की सुविधा को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पहले जहां अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 40 से 50 हजार यात्री आ रहे थे अब यह आंकड़ा 90 हजार प्रतिदिन के हिसाब से पार कर गया है। इसलिए आरपीएफ सहित वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story