हरियाणा: हिसार के बाद अब अंबाला से हवाई यात्रा, रक्षामंत्री करेंगे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन

Ambala Airport
X

अंबाला में तैयार किया जा रहा डॉमेस्टिक एयरपोर्ट।

हरियाणा में अब हिसार के बाद अंबाला से भी यात्रियों को अध्योध्या, लखनऊ व जन्मू के लिए हवाई यात्री शुरू होगी। राजनाथ जल्द डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

हरियाणा की अंबाला छावनी में बने नए एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी साल के अंत तक यहां से घरेलू विमान उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है। अब बस यहां से विमानों की उड़ान का इंतजार हो रहा है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए स्वीकृति दे दी है। अब केवल तारीख तय होना बाकी है,जिसके बाद औपचारिक रूप से अंबाला एयरपोर्ट को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।

रक्षामंत्री के सहयोग से हुआ संभव

बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट का निर्माण केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सहयोग से ही संभव हो सका। एयरपोर्ट निर्माण के लिए सेना की भूमि की आवश्यकता थी। रक्षा मंत्री की पहल पर ही वह भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित की जा सकी। इसी कारण उन्होंने आग्रह किया कि एयरपोर्ट का उद्घाटन भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही करें। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, “अब अंबाला से देश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक हवाई मार्ग से जुड़ने का सपना साकार होने जा रहा है। एयरपोर्ट के प्रारंभिक चरण में अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू एंड श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। यह सभी उड़ानें “उड़ान” योजना के तहत शुरू की जा रही हैं, जिससे आम जनता को सस्ती और सुगम हवाई सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

धार्मिक, औद्योगिक व पर्यटन केंद्रों के लिए सीधी उड़ान

अनिल विज ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट से यात्रियों को उत्तर भारत के धार्मिक, औद्योगिक और पर्यटन केंद्रों तक सीधा हवाई संपर्क मिलेगा, जिससे शहर के विकास को नई गति मिलेगी। एयरपोर्ट की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रन-वे का निर्माण, टर्मिनल बिल्डिंग, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं की सभी व्यवस्थाएं अब पूरी तरह से तैयार हैं। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी यहां पहले ही तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला एयरपोर्ट का डिजाइन आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग व्यवस्था और पर्याप्त पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं शामिल हैं। अंबाला छावनी का भौगोलिक स्थान बेहद महत्वपूर्ण है। यह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीच एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है। यहां से सड़क, रेल और अब हवाई मार्ग के माध्यम से देश के लगभग हर हिस्से तक पहुंचना आसान होगा। उन्होंने कहा कि अंबाला की औद्योगिक कनेक्टिविटी भी बहुत मजबूत है- यहां से जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत के टेक्सटाइल उद्योग, गुरुग्राम के आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर तथा पंचकूला और मोहाली के व्यापारिक क्षेत्रों तक सीधी पहुंच है। इससे व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है।

सुविधा के साथ रोजगार भी मिलेंगे

अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। पर्यटन और व्यापार से जुड़े क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा। विज ने कहा कि अंबाला का यह एयरपोर्ट हरियाणा के लिए आर्थिक दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर होटल, टैक्सी सेवा, ट्रैवल एजेंसी, लोडिंग-अनलोडिंग जैसे कई व्यवसायों में रोजगार बढ़ेगा। विज ने बताया कि उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें तीन एयरलाइनों को अंबाला से उड़ान भरने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा कई अन्य निजी एयरलाइंस भी यहां से अपनी सेवाएं शुरू करने में रुचि दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में अंबाला को उत्तर भारत का एक प्रमुख एयर कनेक्टिविटी हब बनाना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story