अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक: लिखा इस्लामिक जेहाद करना है तो चले जाएं पाकिस्तान

Al Falah University
X

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी। 

फरीदाबाद की अल फलाह विवि की वेबसाइट हैक कर उस पर लिखा भारत में इस्लामिक विवि के लिए कोई जगह नहीं, अगर भारत में रहना है तो शांति रहे, इस्लामिक जेहाद करना है तो पाकिस्तान चले जाएं।

हरियाणा के फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी की मंगलवार शाम को वेबसाइड हैक होने की सूचना से हड़कंप मच गया। वेबसाइड पर क्लिक करने पर आया कि भारत की धरती पर इस्लामिक यूनिवर्सिटी के लिए कोई जगह नहीं है। अगर भारत में रहना है तो शांति से रहना होगा। नहीं तो इस्लामिक जिहाद्द करने वालों को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसे चेतावनी समझें, क्योंकि हम तुम्हारी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। इसे बंद करो, वर्ना हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे।" हालांकि, कुछ देर बाद यह वेबसाइट रिस्टोर हो गई। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने राहत की सांस ली।

मंगलवार को यूनिवर्सिटी से 13 की गिरफ्तारी

डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी व उनके ठिकानों से 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री व हथियार मिलने के बाद से फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गई थी। सोमवार देर शाम दिल्ली के लालकिला मैट्रो स्टेशन पर हुए कार बम विस्फोट और विस्फोट में प्रयोग कार व डॉ. उमर का भी यूनिवर्सिटी से कनेक्शन जुड़ने के बाद सुरक्षा एंजेसियों ने यूनिवर्सिटी को अपने रडॉर पर ले लिया। मंगलवार को छापेमारी के बाद सुरक्षा एंजेसियों ने यूनिवर्सिटी से 7 डॉक्टरों, पांच विद्यार्थियों व एक युवती समेत 13 लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया। डॉ. आदिल अहमद राठर, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुजम्मिल शकील और लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद ही नहीं, बल्कि दिल्ली में कार बम विस्फोट के साथ मारे गए डॉ. मोहम्मद उमर नबी भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। दिल्ली विस्फोट के बाद देश में सामने आए 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' में फिलहाल सभी की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर लगी हुई हैं। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी तक इस पूरे घटनाक्रम में कोई अधिकारिक बयान नहीं आने से यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story