Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में हरियाणा की 'बेटी' की भी मौत, अपनी बिटिया से मिलने जा रहीं थी लंदन

Haryana woman dies in Ahmedabad plane crash
X

अहमदाबाद विमान हादसे में हरियाणा की महिला की मौत

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में हरियाणा की बेटी अंजू शर्मा की भी मौत हो गई है। वह अपनी बेटी निम्मी शर्मा से मिलने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन जा रही थी।

Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले 241 लोगों में हरियाणा की एक बेटी भी शामिल है। कुरुक्षेत्र जिले के रामसरन माजरा गांव से ताल्लुक रखने वाली अंजू शर्मा अपनी बेटी निम्मी शर्मा से मिलने के लिए लंदन जा रहीं थी, लेकिन प्लेन अहमदाबाद से टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, वह गुजरात के वडोदरा में रह रही थीं। उनका मायका हरियाणा में है।

हादसे की जानकारी मिलते ही उनका परिवार हरियाणा से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है। बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हो गई, जिसमें विमान में सवार 241 (यात्री+क्रू मेम्बर्स) लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

बेटी ने मामा को दी हादसे की जानकारी
लंदन में रह रही निम्मी शर्मा ने अपने मामा मिलन शर्मा को इस हादसे की जानकारी दी। निम्मी को पता था कि अंजू शर्मा एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 से लंदन आ रही थीं। इसकी सूचना पाकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रामसरन माजरा गांव स्थित उनके मायके में मातम छा गया। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अंजू शर्मा 25 मई को अपने मायके से वडोदरा लौटी थीं। इससे पहले वह करीब 1 हफ्ते अपने माता-पिता के साथ थीं।

अंजू शर्मा की 2 बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी हनी शर्मा की शादी वडोदरा में ही हुई है। वहीं, दूसरी बेटी निम्मी शादी के बाद लंदन में रह रही है। अंजू शर्मा के इकलौते भाई मिलन शर्मा एक्टर हैं, जो हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं। 12 जून को वही अंजू शर्मा को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गए थे।

अंजू शर्मा के परिवार में छाया मातम
इस हादसे में अंजू शर्मा की मौत होने के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। अंजू शर्मा के चाचा बालकिशन ने कहा, 'वह टीवी कम देखते हैं। वह मेरे भाई की सबसे बड़ी बेटी थी।' उनका पूरा परिवार संयुक्त रूप से साथ रहता है। उन्होंने बताया कि अभी तक अंजू शर्मा के माता पिता को हादसे की जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि वे दोनों ही पहले से काफी बीमार हैं।

35 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, अंजू शर्मा अपनी 8 बहनों में सबसे बड़ी हैं। इसके अलावा उनका एक भाई मिलन शर्मा है। 35 साल पहले अंजू की शादी पंजाब के राजपुरा क्षेत्र के पास गन्नौर के उलाना गांव के रहने वाले पवन शर्मा के साथ हुई थी। पवन शर्मा गुजरात में काम करते थे, जिसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ वडोदरा में शिफ्ट हो गए थे। करीब 4 साल पहले पवन शर्मा की मृत्यु हो गई थी। अंजू शर्मा का भाई मिलन शर्मा भी वडोदरा में ही रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story