अजब-गजब: सौतली मां ने नाबालिग बेटे से की कोर्ट मैरिज, पीड़ित पति दर-दर भटक रहा

Nuh Crime
X

नूंह में महिला ने सौतेले नाबालिग बेटे से की कोर्ट मैरिज। 

इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। पीड़ित पति के लिए न्याय की मांग की जा रही है। पढ़िये पूरा मामला...

Nuh crime news: मां और बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। लेकिन कई बार ऐसी बातें सुनने को मिल जाती हैं कि इन रिश्तों का कोई मोल नहीं रहता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के नूंह से सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता की दूसरी पत्नी यानी अपनी सौतेली मां से कोर्ट मैरिज कर ली है। वहीं, पिता अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा था। मामले की गंभीरता को देख पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के नूंह में एक शख्स की पत्नी की मौत हो गई थी। वहीं, कुछ समय बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली। युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था। इसी दौरान पत्नी और बेटे की बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया।

इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी करने का प्लान किया और कुछ समय बीत जाने के बाद गहने और कई कीमती सामान लेकर भाग गए। इसके बाद कोर्ट पहुंचे और शादी कर ली। अब पिता में मामले की जानकारी पुलिस को देकर न्याय दिलाने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली। लड़का अपनी मां के पैर छूता था, लेकिन मुझे इस बात की भनक नहीं थी कि दोनों के बीच अफेयर शुरू हो जाएगा। उन्हें इस बात की जानकारी तब पता लगी, जब दोनों घर से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि उसके बेटे ने अपनी सौतेली मां से कोर्ट मैरिज कर ली है। लेकिन, वो नाबालिग है। इसलिए इस मैरिज को मान्यता नहीं दी जा सकती है।

उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की गई। शिकायतकर्ता के बेटे ने सबूत दिया कि वो बालिग है और यह शादी दोनों की मर्जी से हुई है। पुलिस का कहना है कि तलाक लिए बिना दूसरी शादी को कानूनी तौर पर मान्यता नहीं मिलती है। शिकायकर्ता को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच निष्पक्ष होगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story