डॉ. सतीश पूनिया का राहुल पर जवाबी हमला: कांग्रेस संभल नहीं, बचने के लिए भाजपा लगा रहे पर आरोप

Dr Satish punia
X

हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया व एलओपी राहुल गांधी। 

डॉ. सतीश पूनिया ने राहुल पर हमला किया है। कांग्रेस हाथ से निकलने से राहुल हताशा में ऐसे आरोप लगा रहे हैं। यदि कांग्रेस देशहित में काम करती तो आज यह हालत नहीं होती।

हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने एलओपी राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस अपने शासनकाल में देशहित में काम करती तो आज कांग्रेस की यह दुर्दशा नहीं होती। अब कांग्रेस राहुल गांधी व गांधी परिवार के हाथ से निकल रही है। जिससे बचने के लिए राहुल गांधी भाजपा पर निराधार और बचकाना आरोप लगाकर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जनता कांग्रेस की वास्तविकता को अच्छी तरह से समझ चुकी है। बिहार की जनता एनडीए को बहुमत से जीताकर राहुल गांधी को उनके निराधार आरोपों का जवाब देगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीता जनता का दिल

डा. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से देश की जनता का दिल जीता है। जनधन, उजव्वला, आयुष्मान जैसी योजनाओं से गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर और 24 घंटे बिजली देकर देश को बदलने का काम किया है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए डा. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने 50 साल से अधिक समय दिया, लेकिन कांग्रेस ने न देश के लिए और न ही बिहार के लिए कुछ किया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि राहुल गांधी निरर्थक आरोप लगाने की जगह जनता के लिए काम करते। राहुल गांधी के निराधार आरोपों का जवाब बिहार की जनता इसी चुनाव में भाजपा -एनडीए के पक्ष में भारी वोट करके देगी।

राहुल गांधी के लिए हरियाणा में अब कुछ नहीं बचा

भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में घूम रहे थे, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हार गई। अब हरियाणा में राहुल गांधी के लिए कुछ बचा नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी को संभाल नहीं पाए और ना ही संगठन खड़ा कर पाए। जनता ने कांग्रेस पार्टी के विचारों को पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए डा. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अगर देशहित में काम करती, वोट की राजनीति नहीं करती और ना ही जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटती तो कांग्रेस की इतनी दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को चाहिए कि वह अपनी दुर्दशा को स्वीकार करें और बेतूके बयान देकर लोगों को भ्रमित करना छोड़ दे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story