बुजुर्ग महिला व सफाईकर्मी की मौत: झज्जर में ऑटो से गिरी बुजुर्ग, करनाल में बाइक पलटी

Jhajja
X

रोहतक में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान परिजन व पुलिस।

नींद की झपकी आने से गांव डीघल के पास एक बुजुर्ग महिला ऑटो से गिर गई। करनाल में सड़क किनारे गोबर थाप रही महिलाओं को बचाते समय बाइक पलट गई।

हरियाणा के झज्जर में परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौटते समय नींद की झपकी आने से बुजुर्ग महिला की ऑटो से गिरने से और करनाल में सड़क किनारे गोबर थाप रही महिलाओं को बचाने के प्रयास में बाइक फिसने से स्कूल सफाई कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर मामलों की जांच शुरू कर दी है।

धार्मिक स्थल से लौटते समय हादसा

रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर गांव डीघल के पास ऑटो से गिरने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रोहतक के माता दरवाजा निवासी करीब 52 वर्षीया महिला सुनीता पत्नी सतबीर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सुनीता अपने अपने पुत्र सूरज व विकास, जेठानी कृष्णा, पौत्र प्रतीक, तनीष, यश व वंश आदि सदस्यों के साथ सोमवार की शाम गुरुग्राम स्थित एक धार्मिक स्थल पर गई थी। दर्शन करने करने बाद जब वह मंगलवार की सुबह आटो में वापस रोहतक लौट रही थी तो डीघल के पास अचानक उसे नींद की झपकी आ गई और वह नीचे सड़क पर जा गिरी। इस घटना में आई गंभीर चोटों के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अचानक मोड़ने से फिसली बाइक

करनाल के मॉडल टाउन क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक सफाई कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है, जो एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार बैंक से अपनी सैलरी निकालने जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर कुछ महिलाएं गोबर पाथ रही थीं। उन्हें बचाने के चक्कर में रमेश ने अचानक बाइक मोड़ दी, जिससे बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़े। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story