PM Modi in Gujarat: भुज को 53,400 करोड़ की सौगात, PM मोदी बोले- कच्छ बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात के भुज में संबोधन।
PM Narendra Modi Bhuj Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार (26 मई) शाम 4.45 बजे भुज में मेगा रोड-शो किया। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला गुजरात दौरा है। भुज में उन्होंने 53,400 करोड़ की विकास परिजयोनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया को जोड़ने के लिए पर्यटन (टूरिज्म) को माध्यम मानता है, जबकि पाकिस्तान अब भी आतंकवाद (tourism) को टूरिज्म समझता है। यह मानसिकता केवल क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है।
भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तान सेना ने देश के जिन ठिकानों पर ड्रोन अटैक किए थे, उनमें गुजरात का भुज और कच्छ भी शामिल था। भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम से उसके सभी हमले निष्क्रिय कर दिए थे। साथ ही करारा जवाब दिया था। पीएम मोदी वायु योद्धाओं और भारतीय सेना के जवानों के प्रति आभार जताया।
Live Updates
- 26 May 2025 5:20 PM
2030 तक 500 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, आज भारी खपत के बावजूद, गांवों में 22-24 घंटे बिजली मिल रही है। 10 साल में हमारा बिजली उत्पादन लगभग दोगुना (472 गीगावाट) पहुंच गया है। हम गैर-जीवाश्म, यानी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग से बिजली उत्पादन बढ़ा रहे हैं। नवीकरणीय स्रोतों से 2030 तक बिजली उत्पादन 500 गीगावाट करने का लक्ष्य रखा है।
- 26 May 2025 5:17 PM
दाहोद में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री मोदी भुज से पहले गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद पहुंचे। यहां रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप में लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप का लोकर्पण किया। साथ ही दाहोद वर्कशॉप में निर्मित इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। कहा, दशकों तक इस इलाके की अनदेखी हुई, लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों तक विकास पहुंचाने का काम किया है।
