PM Modi in Gujarat: भुज को 53,400 करोड़ की सौगात, PM मोदी बोले- कच्छ बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा केंद्र

Prime Minister Narendra Modis address in Bhuj, Gujarat.
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात के भुज में संबोधन। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। सोमवार (26 मई) शाम 4.45 बजे भुज में रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने 53,400 करोड़ की विकास परिजयोनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

PM Narendra Modi Bhuj Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार (26 मई) शाम 4.45 बजे भुज में मेगा रोड-शो किया। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला गुजरात दौरा है। भुज में उन्होंने 53,400 करोड़ की विकास परिजयोनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया को जोड़ने के लिए पर्यटन (टूरिज्म) को माध्यम मानता है, जबकि पाकिस्तान अब भी आतंकवाद (tourism) को टूरिज्म समझता है। यह मानसिकता केवल क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है।

भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तान सेना ने देश के जिन ठिकानों पर ड्रोन अटैक किए थे, उनमें गुजरात का भुज और कच्छ भी शामिल था। भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम से उसके सभी हमले निष्क्रिय कर दिए थे। साथ ही करारा जवाब दिया था। पीएम मोदी वायु योद्धाओं और भारतीय सेना के जवानों के प्रति आभार जताया।


Live Updates

  • 26 May 2025 6:04 PM

    आधुनिक जहाजों के विनिर्माण और निर्यात पर ध्यान केंद्रित

    पीएम मोदी ने कहा, भुज में एक समय मांडवी जहाज बनते थे, लेकिन आज हम आधुनिक जहाज पर सवार होकर विश्व यात्रा को तैयार हैं। हम आधुनिक जहाजों के विनिर्माण और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अलंग दुनिया का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड है। यहाँ दुनिया भर से सेवानिवृत्त माल और कार्गो जहाजों को तोड़कर रीसाइकल किया जाता है। अब जहाज निर्माण में निवेश किया है।

  • 26 May 2025 6:01 PM

    नर्मदा जल ने बदली कच्छ की किस्मत

    पीएम मोदी ने कहा, गुजरात का जलस्तर एक समय सैकड़ों फीट नीचे चला गया था, लेकिन नर्मदा जल ने कच्छ की किस्मत बदल दी। कच्छ में आज आम, खजूर, ड्रैगन फ्रूट और अनाज की पैदावार काफी बढ़ गई है। एक समय लोग कच्छ से पलायन को मजबूर थे, लेकिन कच्छ के लोग अब कच्छ में ही रोजगार पा रहे हैं। बाहरी लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।

  • 26 May 2025 5:59 PM

    ऊर्जा का प्रमुख केंद्र बनेंगे कच्छ के रेगिस्तान

    पीएम मोदी ने कहा, कच्छ के जो रेगिस्तान कभी धूल और नमक से घिरे रहते थे, वह आज देश की ऊर्जा का प्रमुख केंद्र बन रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि आपको पर्याप्त बिजली मिले और बिल भी शून्य हो जाए। हमने इसके लिए पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। 

  • 26 May 2025 5:57 PM

    भारत के हमले से बौखला गया पाक

    पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉरलेंस की नीति का जिक्र करते हुए कहा, भारत के खिलाफ आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। बताया ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का आगाज है। पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल के बाद 15 दिन इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा, उसने जब कुछ नहीं किया तो हमने उन्हें वह सबक सिखाया जो कभी सोचा नहीं होगा। सैकड़ों किलोमीटर अंदर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों को यहां बैठे-बैठे ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान इससे बौखला गया। 

  • 26 May 2025 5:52 PM

    पाकिस्तान टेरिजम को टूरिज्म मानता है

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया को जोड़ने के लिए पर्यटन (टूरिज्म) को माध्यम मानता है, जबकि पाकिस्तान अब भी आतंकवाद (tourism) को टूरिज्म समझता है। यह मानसिकता केवल क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है।

  • 26 May 2025 5:50 PM

    कच्छ के लोग न सिर्फ संकट से उबरे, बल्कि फिर उठ खड़े हुए

    पीएम मोदी ने कहा, कच्छ में भूकंप आया तो लगा सब खत्म हो गया, लेकिन मैंने कभी भरोसा नहीं खोया। मुझें कच्छ के लोगों पर पूरा विश्वास था कि वह न सिर्फ इस संकट से उबरेंगे, बल्कि फिर से पहले जैसा उठ खड़े होंगे। कच्छ के लोगों ने ठीक वैसा ही किया, जैसे मैंने सोचा था। 

  • 26 May 2025 5:46 PM

    पीएम मोदी बोले-कच्छ रण नहीं गुजरात का तोरण

    पीएम मोदी ने कहा, दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट कच्छ में बन रहा है। कांडला देश के 3 ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स में से एक है। एक कारखाने का आज शिलान्यास किया है। इसमें जो टेक्नोलॉजी लगी है, वह मेड इन इंडिया है। कच्छ को लोग रण कहते थे, लेकिन मैं इसे गुजरात का तोरण कहता हूं।

  • 26 May 2025 5:43 PM

    आत्मविश्वास से भरे कच्छ के लोगों ने मुझे हमेशा दिशा दी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कच्छ के लोग अभावों के बीच आत्मविश्वास से भरे होते हैं। उन्होंने हमेशा मेरे जीवन को दिशा दी है। वर्तमान पीढ़ी को पता नहीं होगा, लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग जानते हैं। यहां का जीवन आज तो बहुत आसान हो गया है, लेकिन पहले हालात कुछ और थे। मुख्यमंत्री के रूप में जब मैंने नर्मदा का पानी कच्छ की धरती पर पहुंचाया तो वह दिन दिवाली बन गय। यह मेरा सौभाग्य है कि सूखी धरती पर पानी पहुंचाने का निमित्त बनने का मौका मिला। 

  • 26 May 2025 5:37 PM

    हरित ऊर्जा का केंद्र बन रहा हमारा कच्छ

    पीएम मोदी ने कहा, हमारा कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा का केंद्र बन रहा है। ग्रीन हाईड्रोजन भविष्य का ईधन है। आने वाले समय में इससे बस-कार सहित अन्य वाहन चलेंगे। हमारा कक्ष सौर ऊर्जा का भी बड़े केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। 

  • 26 May 2025 5:23 PM

    53,400 करोड़ से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में 53,400 करोड़ से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की निकासी के लिए ट्रांसमिशन परियोजनाएं, ट्रांसमिशन नेटवर्क विस्तार और तापी में अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट उद्धाटन किया। साथ ही कांडला बंदरगाह, सड़क, जल और सौर परियोजनाओं की भी सौगात दी। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story