‘मेरे पिता-भाई को लौटाओ': पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार का छलका दर्द; भारत-पाक मैच का विरोध

भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध: सावन परमार बोला-पहले मेरे भाई-पिता लौटा दो
Sawan Parmar oppose India Pakistan Match: गुजरात के भावनगर निवासी सावन परमार ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच पर नाराजगी जताई। कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ कोई खेल या मैत्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, इस हमले में मैंने अपने पिता यतेश परमार और छोटे भाई को खोया है।
सावन परमार का दर्दनाक बयान
सावन परमार ने कहा, मेरे भाई और पिता को वापस लौटा दो फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलना। उन्होंने पूछा-भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है, तो फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों हो रहा है। सावन ने कहा, पाकिस्तान आतंकी देश है। उसके साथ कोई भी व्यवहार ठीक नहीं है।
भावनगर, गुजरात: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बारे में सावन परमार (जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पिता और भाई को खो दिया) ने कहा, "...जब हमें पता चला कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है, तो हमें बहुत दुख हुआ..." pic.twitter.com/PHWbLK6cXS
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 14, 2025
पहलगाम आतंकी हमला क्या है?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घुसकर धर्म पूछकर 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हमले में भावनगर के यतेश परमार और उनके बेटे सुमित परमार भी शहीद हुए थे। भारत सरकार ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। ताकि, आतंकवाद को समाप्त किया जा सके।
सावन की मां ने सरकार से पूछे सवाल
सावन की मां किरण यातिश परमार ने भी सरकार से सवाल किया। कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ तो फिर भारत-पाकिस्तान मैच क्यों हो रहा है? देशवासियों से मेरी अपील है कि वे उन परिवारों से मिलें, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। हमारे जख्म अभी भी भर नहीं पाए हैं।
देशभर में विरोध प्रदर्शन
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर देशभर में नाराजगी है। कई जगह तो लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किए हैं। वह इस मैच को रोकने की मांग कर रहे हैं। देश का बड़ा वर्ग मानता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के साथ कोई खेल या सांस्कृतिक संबंध नहीं होने चाहिए।
