गुजरात: पावागढ़ महाकाली मंदिर के पास रोपवे हादसा, 6 की मौत से मचा हड़कंप

गुजरात: पावागढ़ महाकाली मंदिर के पास रोपवे हादसा, 6 की मौत
गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ महाकाली मंदिर के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूटने से यह दुर्घटना हुई, जिसमें 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य व्यक्ति शामिल बताए जा रहे हैं।
हादसे का कारण और बचाव अभियान
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब निर्माण सामग्री ले जाने वाला मालवाहक रोपवे अचानक टूट गया। रोपवे में सवार सभी लोग नीचे गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Panchmahal, Gujarat: A ropeway used to transport construction materials to a temple on Pavagadh Hill collapsed. Six people, including two lift operators, were killed, and four others were injured. The accident occurred while lifting construction materials to the hilltop. More… pic.twitter.com/h7NIiRiTUj
— IANS (@ians_india) September 6, 2025
पावागढ़ मंदिर का महत्व
पावागढ़ महाकाली मंदिर भारत के 51 शक्ति पीठों में से एक है। यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को करीब 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं या फिर वे रोपवे और केबल कार के जरिए भी दर्शन कर सकते हैं। हर साल करीब 25 लाख श्रद्धालु और पर्यटक यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हादसे के समय खराब मौसम की वजह से यह रोपवे आम जनता के लिए बंद था और केवल निर्माण कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा था।
श्रद्धालुओं में शोक की लहर
इस हादसे ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को गहरा झटका दिया है। महाकाली मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के बीच भी इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है। प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
