बिटकॉइन घोटाला: गुजरात के पूर्व विधायक और SP समेत 16 आरोपियों को आजीवन कारावास,

बिटकॉइन घोटाला: पूर्व विधायक और पुलिस अधिकारियों को मिली सजा
X

बिटकॉइन घोटाला: पूर्व विधायक और पुलिस अधिकारियों को मिली सजा

गुजरात के बहुचर्चित बिटकॉइन घोटाला में दोषी पूर्व विधायक नलिन कोटडिया, अमरेली के पूर्व एसपी जगदीश पटेल, पूर्व पुलिस निरीक्षक अनंत पटेल समेत 14 अन्य को आजीवन कारावास की सजा।

Gujarat Bitcoin Scam: गुजरात के बहुचर्चित बिटकॉइन घोटाले में कोर्ट ने पूर्व विधायक नलिन कोटडिया, अमरेली के पूर्व एसपी जगदीश पटेल, पूर्व पुलिस निरीक्षक अनंत पटेल समेत 14 लोगों को दोषी करार दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने यह फैसला भारतीय दंड संहिता (IPC) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत सुनाया।


गुजरात का बिटकॉइन घोटाला क्या है?

गुजरात का बहुचर्चित बिटकॉइन घोटाला 2017 में सामने आया था। शुरुआती तौर पर इसमें करीब 3 अरब डॉलर (2 खरब रुपये) मूल्य के बिटकॉइन फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी। इसमें पूर्व विधायक, पूर्व पुलिस अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक सहित कई लोगों का नेक्सेस था। देशभर में इन्होंने क्रिप्टोकरंसी के नाम पर लोगों से बड़ा निवेश कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला पीएनबी घोटाले (1.3 खरब ) से भी ज्यादा बड़ा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story