कौन हैं अमित चावड़ा?: कांग्रेस ने जिन्हें बनाया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष; तुषार चौधरी CLP लीडर

में बड़ा बदलाव: अमित चावड़ा अध्यक्ष, तुषार चौधरी CLP लीडर
X

में बड़ा बदलाव: अमित चावड़ा अध्यक्ष, तुषार चौधरी CLP लीडर 

कांग्रेस ने गुजरात में संगठनात्मक बदलाव करते हुए अमित चावड़ा को प्रदेश अध्यक्ष और तुषार चौधरी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। जानिए कौन हैं ये दोनों नेता।

Gujarat Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार, 17 जुलाई को गुजरात में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है। अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस का अध्यक्ष और डॉ. तुषार चौधरी को कांग्रेस विधायक दल का नेता (CLP Leader) बनाया है। यह बदलाव हाल में हुए उपचुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद हुआ है।

शक्ति सिंह गोहिल ने दिया इस्तीफा

विधानसभा उपचुनावों में मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। वह जून 2023 में अध्यक्ष बने थे। लोकसभा चुनाव 2024 उनके नेतृत्व में लड़ा गया, लेकिन परिणाम पक्ष में नहीं रहे।

कौन हैं अमित चावड़ा?

  • अमित चावड़ा (49) गुजरात कांग्रेस के अनुभवी और जमीनी नेता हैं। 2018 से 2021 तक वह जीपीसीसी अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में अंकलाव विधानसभा सीट से विधायक हैं। ओबीसी समुदाय से आने वाले अमित चावड़ा ने अपना राजनीतिक सफर एनएसयूआई से शुरू किया था। 2004 में पहली बार विधायक बने और तब से लगातार 5 बार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं।
  • अमित चावड़ा केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वह गुजरात विधानसभा की OBC, प्राक्कलन व सार्वजनिक उपक्रम जैसी समितियों के सदस्य भी रहे हैं।

कौन हैं डॉ. तुषार चौधरी?

तुषार चौधरी गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं। आदिवासी समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। उनकी इस नियुक्ति से कांग्रेस आदिवासी जनाधार मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

संगठन में नई ऊर्जा की कोशिश

पार्टी ने साथ ही चल्ला वामशी चंद रेड्डी को जिला कांग्रेस कमेटियों की चयन प्रक्रिया और फीडबैक के लिए संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। यह कदम कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को फिर से सक्रिय करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story