अहमदाबाद विमान हादसा: 'मैं जिंदा हूं 'विश्वास' नहीं होता...' PM मोदी को सुनाई रमेश ने हादसे की दास्तां; देखें Video

अहमदाबाद विमान हादसा: रमेश विश्वास से जानकारी लेते PM नरेंद्र मोदी।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को हुए भीषण विमान हादसे में जहां 265 लोगों की जान चली गई, वहीं विश्वास कुमार रमेश की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। वह इस हादसे के एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति हैं। इस समय उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली।
रमेश विश्वास ने PM मोदी को क्या बताया
- रमेश कुमार विश्वास ने पीएम मोदी को बताया कि विमान रनवे पर रफ्तार पकड़ रहा था, तभी कुछ अजीब-सा महसूस हुआ। 5-10 सेकंड के लिए सबकुछ थम-सा गया था। फिर अचानक ग्रीन और व्हाइट लाइट्स ऑन हो गईं और विमान ने तेजी से टेकऑफ किया, लेकिन कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ हॉस्टल की इमारत से टकरा गया।
- रमेश विश्वास ने बताया, मैं प्लेन के जिस हिस्से में बैठा था, वो निचले हिस्से से टकराया था। जिससे सीट सहित नीचे गिर गया और किसी तरह बाहर निकला। रमेश ने बताया कि उनका बायां हाथ बुरी तरह झुलस गया है, लेकिन जान बच गई। वह बताते हैं कि अगर कुछ सेकंड और देर होती तो शायद मैं भी बाहर नहीं निकल पाता।
रमेश के भाई अजय अब भी लापता
रमेश ब्रिटेन के नागरिक हैं। गुरुवार को भाई अजय विश्वास के साथ फ्लाइट में सफर कर रहे थे, लेकिन हादसे के बाद से अजय का पता नहीं है। रमेश के भाई नयन विश्वास ने बताया कि हम लगातार संपर्क में हैं और भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अजय के बारे में भी कोई अच्छी खबर मिले।
पीएम मोदी ने घटना स्थल का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहदाबाद पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही बचाव कार्य में शामिल अधिकारियों से बात कर हादसे की जानकारी ली। साथ ही सीनियर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी। पीएम मोदी ने इस हादसे को बहुत ही दुखद बताया है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
हादसे के बाद रमेश विश्वास कुमार ने मीडिया से बातचीत में उस भयावह क्षण को याद करते हुए कहा:
“मुझे अब भी खुद पर यकीन नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकल आया। कुछ समय के लिए तो मुझे भी लगा था कि मेरी मौत निश्चित है। जब होश आया, तब समझ आया कि मैं अब भी जिंदा हूं। मैंने तुरंत बाहर निकलने का रास्ता ढूंढा और किसी तरह बाहर आ पाया।”
“टेक ऑफ के एक मिनट बाद ही कुछ गड़बड़ लगने लगी थी”
विश्वास कुमार ने बताया कि टेक ऑफ के ठीक एक मिनट बाद ही विमान की गति जैसे थम गई थी। कुछ ही पलों में विमान के भीतर लाइट जल गईं और फिर बहुत तेज स्पीड में विमान पास के एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया।
“मेरी किस्मत अच्छी थी कि विमान का वह हिस्सा दीवार से नहीं टकराया, लेकिन उसका दरवाज़ा टूट गया। मैं उसी टूटे दरवाजे से बाहर निकल सका। हालांकि मेरा बायां हाथ जल गया था, पर मैं बाहर निकलने में सफल रहा। बाद में एम्बुलेंस से मुझे अस्पताल पहुंचाया गया।”
हादसे का पूरा विवरण
यह दर्दनाक हादसा गुरुवार दोपहर 1:38 बजे हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर स्थित एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया, जिससे विमान में भीषण आग लग गई।
हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कुल 241 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। इस हादसे ने देश और विदेश में गहरी संवेदना और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS