नसीब ने दिलाया दाखिला: शिक्षा का सुनहरा मौका, लॉटरी से 19 नन्हें सितारे बने पीएम श्री स्कूल का हिस्सा

शिक्षा का सुनहरा मौका, लॉटरी से 19 नन्हें सितारे बने पीएम श्री स्कूल का हिस्सा
X
पीएम श्री स्कूल नगरी में कक्षा पहली से छठवीं (अंग्रेजी माध्यम) की रिक्त 19 सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया गया।

गोपी कश्यप-नगरी। नगरी स्थित पीएम श्री स्कूल में कक्षा प्रथम से छठवीं (अंग्रेजी माध्यम) की रिक्त 19 सीटों पर विद्यार्थियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। इन कक्षाओं के लिए कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से निष्पक्ष लॉटरी प्रणाली के तहत 19 बच्चों का चयन किया गया।

चयन प्रक्रिया में रहा पारदर्शिता का विशेष ध्यान
इस चयन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया गया। जिसमें नन्हे छात्रों और उनके पालकों ने भी भाग लेकर प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय और सहज बना दिया। यह पहल शिक्षा में समान अवसर और पारदर्शिता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

सूची सूचना पटल पर जारी
चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। विद्यालय प्रशासन ने चयनित अभ्यर्थियों के पालकों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शीघ्र विद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें।

सफल संचालन में सहयोगी रहे शिक्षकगण
इस संपूर्ण प्रक्रिया का सफल संचालन प्रवेश प्रभारी श्री ए.एल. साव, श्रीमती सुमन गुप्ता तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग एवं समर्पण से संभव हो सका। पीएम श्री स्कूल नगरी में हुई यह पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया न केवल चयन में निष्पक्षता का उदाहरण बनी, बल्कि पालकों के विश्वास को भी मज़बूती प्रदान करती है।

ये रहे मौजूद
लॉटरी कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, एसएमडीसी अध्यक्ष कमल डागा, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि भानेन्द्र ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर. साहू और विद्यालय के प्राचार्य की विशेष उपस्थिति रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story