दिल्ली के इन बेस्ट एस्थेटिक कैफे में जरूर करें विजिट, मिलता है स्वादिष्ट खाना

ऐसे तो दिल्ली में घूमने-फिरने और कैफे की कमी नहीं है, लेकिन जब जाने की बात होती है तो मन में कन्फ्यूजन रहती है।
अगर आपको भी कैफे को लेकर मन में कन्फ्यूजन रहती है कि किस कैफे में जाएं, तो फ्रिक करने की कोई बात नहीं है।
अनकवर द्वारका- इस कैफे में हमेशा हलचल भरा एक सुखद माहौल बना रहता है। यहां का स्वादिष्ट खाना कभी निराश नहीं करता है।
सोश मल्टीपल आउटलेट्स- यह कैफे हौज खास विलेज में स्थित है। यहां आपको खाना थोड़ा महंगा पड़ेगा, लेकिन स्वाद एक दम परफेक्ट मिलेगा।
पापरीज्जा- यह कैफे दिल्ली के जीटीबी नगर में स्थित है। यहां आपको सभी प्रकार के पिज्जा मिल जाएंगे। जो स्वाद में बेहद लजीज होते हैं।
More Stories