गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, मामा-भांजे की मौत, दुकानदार घायल

भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, मामा-भांजे की मौत, दुकानदार घायल
X
Ghaziabad News: गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में तुलसी निकेतन के एक फ्लैट का छज्जा गिर गया। इस हादसे में 5 वर्षीय बच्चे समेत एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य दुकानदार घायल हो गया।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम तुलसी निकेतन सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक जर्जर फ्लैट का छज्जा गिरने से मामा-भांजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय आकाश और 5 वर्षीय भांजे के रूप में हुई है। दोनों किराना स्टोर पर सामान लेने गए थे। हादसे में दुकानदार को भी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भांजे को चॉकलेट दिलाने ले गया था मामा

बता दें कि आकाश अपने भांजे को लेकर किराना स्टोर पर चॉकलेट दिलाने ले गया था। इसी दौरान पहली मंजिल का छज्जा और उस पर बना टॉयलेट भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से दुकानदार, मासूम बच्चा और आकाश चोटिल हो गए। तीनों को दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मामा-भांजे को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे को लेकर स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई की मांग की है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पहले ही दे चुका नोटिस

इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अतुल कुमार सिंह ने बताया कि टीला मोड़ थाना इलाके के तुलसी निकेतन में पुराने मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। मामले में आगे की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिस घर के गिरने से ये हादसा हुआ, उसे गिराने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। इसके बावजूद उसे अभी तक तोड़ा नहीं गया था।

खतरनाक स्थिति में कई फ्लैट्स

बता दें कि तुलसी निकेतन में बने कई पुराने ईडब्ल्यूएस फ्लैट खतरनाक स्थिति में हैं। इसके बावजूद लोग मजबूरन इन फ्लैट्स में रह रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और निर्माण की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story