Delhi crime news: कारोबारी के घर 1.25 करोड़ की चोरी, आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

कारोबारी के घर 1.25 करोड़ की चोरी, आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
X
Delhi crime news: दिल्ली में कारोबारी के घर 1.25 करोड़ चोरी के आरोप में पुलिस ने घरेलू सहायक के साथ उसके सहयोगी को भी अरेस्ट कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

Delhi crime news: दिल्ली के शालीमार बाग के कारोबारी के घर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात के दौरान करीब एक करोड़ से ज्यादा रुपए की चोरी की। इस वारदात में पुलिस ने घरेलू सहायक के साथ उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि वे बिहार के रहने वाले हैं।

जल्दी पैसा कमाने के लिए की चोरी

दोनों आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय अनिल कुमार 26 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों आरोपी जल्द पैसा कमाना चाहते थे। इस वजह से दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 6 मई 2025 को पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई थी। जिसमें व्यवसायी संजय अग्रवाल ने बाताया कि उनका घरेलू सहायक अनिल, उनके शालीमार स्थित मकान से 1.25 करोड़ की नकदी लेकर फरार हो गया है। संजय अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

गाजियाबाद से पकड़ा गया आरोपी

गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनिल को पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी अनिल ने बताया कि दीपक भी इस वारदात में शामिल था। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 1.06 करोड़ रुपए नकदी, 3 बैग के साथ एक अटैची भी जब्त की है। दीपक को आरोपी अनिल को शरण देने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story