Flat For CISF Jawans: नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाले जवानों के रहने की समस्या दूर, इस जगह पर मिलेंगे फ्लैट

प्रतीकात्मक तस्वीर
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात CISF जवानों के रहने की समस्या दूर हो गई है। अथॉरिटी ने CISF के जवानों को 812 फ्लैट देने का फैसला लिया गया है। ये फ्लैट ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन 1A में मौजूद हैं, जो कि बनकर तैयार हो चुके हैं। यह फैसला शनिवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की 139वीं बोर्ड बैठक में लिया गया।
बता दें कि इस साल के आखिरी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के हाथों में होगी। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से 1,030 जवानों को तैनात करने की मंजूरी मिल चुकी है। इन जवानों के रहने की व्यवस्था की समस्या आ रही थी, जिसके चलते अथॉरिटी ने यह फैसला लिया।
अविवाहित जवानों के लिए बने हॉस्टल
जानकारी के मुताबिक, CISF जवानों के रहने की सुविधा के लिए यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी और जेवर में आवास की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा था। हालांकि बाद में ग्रेटर नोएडा को चुना गया। CISF जवानों के लिए तैयार फ्लैट MIG और LIG कैटेगरी के हैं, जो एयरपोर्ट से करीब 45 किमी को दूरी पर है। बता दें कि ये फ्लैट उन जवानों को दिए जाएंगे, जिनकी शादी हुई है।
वहीं, अविवाहित जवानों के लिए एयरपोर्ट के परिसर में ही हॉस्टल बनाया गया है। साथ ही अथॉरिटी ने 192 फ्लैट पुलिस, कोर्ट और जिला प्रशासन सहित अन्य सरकारी विभागों को आवंटित करने के लिए मंजूरी दी है।
कब शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट?
बता दें कि नोएडा के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को पिछले साल ही शुरू किया जाने वाला था, लेकिन काम पूरा न हो पाने की वजह से डेट आगे बढ़ा दी गई थी। इसके बाद 17 अप्रैल 2025 को विमान सेवा शुरू करने की तारीख तय की गई। हालांकि टर्मिनल भवन के निर्माण का काम न पूरा हो पाने की वजह से एक बार फिर से डेट आगे बढ़ाना पड़ा। अब बताया जा रहा कि नोएडा एयरपोर्ट को इस साल के आखिरी तक शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jewar Airport Noida: बॉटेनिकल गार्डन से जेवर एयरपोर्ट का सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
