घरों की बालकनी में नहीं लगा सकेंगे गमला: अथॉरिटी ने दिए हटाने के निर्देश, हो सकती है FIR

Noida Authority instructions for Flowers in Flats Balcony Wall
X

फ्लैट की बालकनी में गमले लगाने पर रोक

नोएडा अथॉरिटी ने घरों की बालकनी में गमले रखने से मना किया है। अथॉरिटी ने से कहा कि अगर ये गमले किसी के ऊपर गिर जाते हैं, तो फ्लैट मालिकों और सोसायटी के खिलाफ FIR होगी।

Noida Authority: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों को सजाने के लिए बालकनी में गमले रख देते हैं। हालांकि अब बालकनी में गमले रखने का शौक नोएडावासियों को भारी पड़ सकता है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि फ्लैट्स की बालकनी की दीवारों पर रखे गमलों को हटा दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो फ्लैट मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

प्राधिकरण द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अगर किसी आवासीय सोसाइटी की बालकनी की दीवार पर रखा गमला गिरने की घटना होती है, तो अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर और फ्लैट के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने पुणे में हाल ही में हुई घटना के कारण ये फैसला लिया है। इस घटना में एक फ्लैट की बालकनी में रखा गमला एक बच्चे के ऊपर गिर जाता है। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। नोएडा अथॉरिटी ने इस मामले में कहा कि पुणे में हुई घटना बेहद दुखद है। इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण हादसों को रोकने के लिए नोएडा क्षेत्र की सभी सोसायटियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी सोसायटी के घरों की बालकनी में रखे गमलों को तुरंत हटवाएं।

लोगों ने अथॉरिटी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये एक अच्छी पहल है। इस फैसले से बालकनी की दीवार पर रखे गमले गिरने से होने वाले हादसों को रोका जा सकता है। कई बार गमले गिरने के कारण हादसे हुए हैं, जिनमें लोगों को चोटें आई हैं। हाल ही में पुणे में एक अनहोनी घटना घटित हुई, जिसमें एक बच्चे के सिर पर बालकनी में रखा गमला गिर गया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। भविष्य में नोएडा में ऐसा न हो, इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने ये एक अच्छी पहल शुरू की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story