गाजीपुर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या: नाराज परिजनों ने NH-9 किया जाम, रुकी गाड़ियों की रफ्तार

young man rohit killed in ghazipur delhi, family blocked NH-9
X
दिल्ली के गैाजीपुर में रोहित की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने NH 9 किया जाम।
Delhi Murder Case: बीती रात दिल्ली के गाजीपुर में पैसों के लेन-देन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने NH-9 को जाम कर दिया है। 

Delhi Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर इलाके के एनएच 24 पर फूल मंडी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि रविवार को देर रात दो गुटों में फायरिंग हुई थी। इस दौरान एक युवक को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी। वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

NH-9 पर लगा लंबा जाम

मृतक की पहचान गाजीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह के रूप में हुई। हत्या की खबर मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच-24 पर जाम लगा दिया, जिसके कारण NH-9 पर लंबा जाम लगा हुआ है। साथ ही आनंद विहार रोड पर भी जाम लग गया है।

पैसों के लेनदेन के कारण हुई हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हत्यारों की तलाश के लिए मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कहा जा रहा रविवार देर रात दो गुटों में फायरिंग हो गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। फायरिंग के पीछे का कारण पैसों के लेन-देन को बताया जा रहा है।

हिरासत में दो आरोपी

बता दें कि मृतक के परिजनों द्वारा रोड जाम किया गया है, जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार ठप हो गई है। लोग घंटों से लंबे जाम में फंसे हुए हैं। पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि उसे गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: जामिया नगर हिंसा मामला: शिफा उर रहमान समेत 15 आरोपी बरी, शरजील इमाम के खिलाफ आरोप तय

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story