Yamuna Expressway Accident: नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, एक गंभीर घायल  

Student dies in road accident.
X
सड़क हादसे में छात्रा की मौत। 
यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा आते समय सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

Noida Road Accident News: नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित नोएडा की ओर जा रहे थे। हादसा खंदौली थाना क्षेत्र के किलोमीटर 161 पर हुआ।

उड़ गए दोनों गाड़ियों के परखच्चे

खंदौली थाना प्रभारी (SHO) राकेश कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़े 8 फरार अपराधी, स्पेशल कैंपेन के तहत हुई कार्रवाई

पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस उनकी पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। खंदौली थाना प्रभारी ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही अक्सर हादसों का कारण बनती है। उन्होंने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों ने यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के वबाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 15 गाड़ियां

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story