Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए नहीं करना पड़ेगा ट्रैफिक का सामना, NHAI ने शुरू किया तीन फेज का काम

Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सामने आया है यात्रियों को अब NH-48 पर ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा। NHAI के सर्वे में खुलासा हुआ है कि NH-48 पर ट्रैफिक हाईवे से प्रवेश और निकास की वजह से लगता था। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने NHAI से अनुरोध किया था। जिसके बाद NHAI की रोड सेफ्टी विंग ने अप्रैल के पहले सप्ताह में भारी ट्रैफिक कारणों का पता लगाया। जिसके बाद सर्वे में खुलासा हुआ कि NH-48 पर एंट्री और निकास तीन ऐसी जगह है, जहां ट्रैफिक लगता है।
किस वजह से लगता है जाम ?
सर्वे में खुलासा हुआ है कि नेशनल हाईवे पर शंकर विहार, लोहिया होटल और टेल्को (शिव मूर्ति के पास) के पास कट पर ज्यादा ट्रैफिक लगता है। यहां ट्रैफिक की मुख्य वजह प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों का आवागमन है। इन दोनों बिंदुओं पर वाहनों के आने और जाने से भारी ट्रैफिक लगता है। शंकर विहार में प्रवेश और निकास थोड़ी दूर पर अलग-अलग हैं। लोहिया होटल पर भी यही हालात देखने को मिलते हैं। वहीं, टेल्को कट पर प्रवेश और निकास का मार्ग एक ही है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने NHAI के अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह शंकर विहार में निकास बिंदु बंद 500 मीटर आगे सर्विस रोड पर कर दें। इसी तरह होटल लोहिया के पास प्रवेश बिंदु 200 मीटर पहले सर्विस रोड पर पुलिस चौकी के पास स्थानांतरित कर दें। वहीं, टेल्को पॉइंट पर निकास/प्रवेश का निगरानी रखी जाए। NHAI की ओर से तीन चरणों में काम शुरु हो गया है।
Also Read: बॉटेनिकल गार्डन से जेवर एयरपोर्ट का सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
इन तीन चरणों में काम हो रहा है
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार का कहना है कि पहले फेज में शंकर विहार में निकास बंद कर दिया गया है। लोहिया होटल में प्रवेश बंद कर दिया गया है। दूसरे चरण में शंकर विहार से लोहिया होटल तक एक एक्स्ट्रा प्रवेश और निकास का निर्माण 2 महीने के भीतर कर दिया जाएगा। तीसरा चरण में टेल्को पॉइंट पर काम चल रहा है। इसमें कट 100 मीटर आगे-पीछे बनाए जाएंगे। बताा जा रहा है कि शंकर विहार और लोहिया होटल कट का दो चरणों का काम पूरा हो जाएगा। तीसरे फेज का काम चल रहा है। जून तक तीन चरणों का काम पूरा हो जाने के बाद NH-48 पर बिल्कुल जाम नहीं लगेगा।
Also Read: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा तक मिलेगी जाम से राहत, बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर
