Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Shaheen Bagh Fire
X
शाहीन बाग में आग।
Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग लगी है। आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार, शाहीन बाग में एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि रेस्टोरेंट की पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।

शाहीन बाग में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। दमकल की पांच गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story