कूड़े की गाड़ी न हटाने पर विवाद: कार वॉश के मालिक ने सफाई कर्मचारी के साथ की मारपीट, एफआईआर दर्ज

Ghaziabad News
X
गाजियाबाद में सफाई कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई की।
Ghaziabad News: शालीमार बाग में एक नगर निगम के सुपरवाइजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कार वॉश सेंटर के मालिक और उसके बेटे बबलू ने सुनील की बेरहमी से पिटाई की।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के वार्ड नं. 37 में नगर निगम के सुपरवाइजर सुनील के साथ मारपीट की गई। स्थानीय कार वॉश सेंटर के मालिक और उसके बेटे बबलू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। यह झगड़ा तीन मई की दोपहर को हुआ था। इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है।

पीड़ित सुनील ने बताया कि तीन मई को रोड पर सफाई का काम किया जा रहा था। तभी रोड पर यूनिक कार वॉश के मालिक मेहराज ने सफाई कर्मचारियों से वहां खड़े कूड़ा वाहन को हटाने की बात कही और गाली-गलौज शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ेंः पांच लाख लेकर कॉलेज में दिलाते थे दाखिला, तीन आरोपी गिरफ्तार

जानें क्या है पूरा मामला?

सफाई कर्मचारियों ने यूनिक कार वॉश के मालिक मेहराज, उसके बेटे बबलू और उसके दोस्तों आरोप लगाया कि मेहराज ने गाली-गलौज के साथ ही जाति-सूचक शब्द कहते हुए अभद्र व्यवहार किया। सफाईकर्मियों द्वारा इसका विरोध किया गया। मेहराज ने गुस्से में आकर अपने बेटे और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की। बबलू के दोस्त शाकिब और अमन के साथ कुछ अन्य लोग भी इस मारपीट में शामिल हो गए। वहीं इस मामले में शालीमार गार्डन की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंःजेबीटी टीचर ने स्कूल में की आत्महत्या, 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, प्रिंसिपल समेत 8 पर केस दर्ज

(Edited By: Sapna Kumari)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story