'सुपारी लेकर की थी सायरा की हत्या': पुलिस रिमांड में लेकर की रिजवान से पूछताछ, बोला- 'चाचा न कराया मर्डर'

GTB Murder Case
X
जीटीबी इलाके में महिला की हत्या।
Delhi Crime News: दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव में सायरा की हत्या मामले में आरोपी से पूछताछ करने पर शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि बाद में दी गई गवाही से पूरा मामला पलट गया।

Delhi Crime News: हाल ही में दिल्ली के जीटीबी इलाके में सायरा परवीन की हत्या हुई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस हत्या के पीछे की कहानी और उसके रहस्य ने न केवल पुलिस बल्कि आम जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतका रिजवान नाम के लड़के से प्रेम करती थी। प्रेम प्रसंग में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और रिजवान ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि अब जब दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ कर उससे पूछताछ की, तो मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

शुरुआत में गुमराह कर रहा था आरोपी
बता दें कि सायरा की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुख्य आरोपी रिजवान उर्फ लाला को गिरफ्तार किया। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि सायरा उसकी प्रेमिका थी और वो किसी और लड़के से बात करने लगी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसकी हत्या की। हालांकि बाद में पूछताछ करने पर मामला पूरी तरह से बदल गया।

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: मामूली बात पर दो सगे भाइयों ने युवक की कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाली

गवाही देने से रोकने के लिए की सायरा की हत्या
जब पुलिस ने आरोपी रिजवान उर्फ लाला को रिमांड पर लेकर ढंग से पूछताछ की, तो उसने बताया कि सायरा राहुल की हत्या के मामले में गवाह थी। मृतका चार महीने पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में हुए राहुल की हत्या में चश्मदीद गवाह थी। मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया गया था।

वहीं पीड़िता के चाचा को डर था कि वो हत्यारोपी के साथ दोस्ताना संबंध रखती थी, जिसके कारण उसके मुकरने का डर था। इससे अभियोजन पक्ष का मामला कमजोर कमजोर हो सकता था। इसलिए सायरा के चाचा ने उसे मारने के लिए रिजवान को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया कट्टा और 15 हजार रुपए बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 14 अप्रैल की रात पुलिस को सूचना मिली कि जीटीबी एंक्लेव इलाके में जनता फ्लैट्स के पास एक लड़की का शव लहुलुहान स्थिति में पड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस मृतका के घर पहुंची, तो मृतका की पहचान सायरा के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने लंबी छानबीन और कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: कुणाल हत्याकांड मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिकरा, पुलिस रिमांड पर साहिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story