Logo
New Delhi Railway Station: रेलवे ने महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।

New Delhi Railway Station: 15 फरवरी को महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, जिसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई। इसी से सबक लेते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। होली के अवसर पर भीड़ के कारण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई इंतजाम किए हैं। 

क्राउड मैनेजमेंट के लिए बनाए गए मिनी कंट्रोल रूम

रेलवे प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली मंडल में आने वाले 6 स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और पानीपत स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाए हैं। ट्रेन संचालन और भीड़ नियंत्रण की निगरानी करने और मिनी कंट्रोल के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष ड्यूटी अधिकारी (SDO) भी तैनात किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली के सागरपुर में चाकूबाजी, एक नाबालिग की मौत और दूसरा घायल

विशेष होल्डिंग एरिया

इसके अलावा, रेलवे की ओर से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और इन होल्डिंग एरिया में ही टिकट बुकिंग काउंटर भी स्थानांतरित किए गए हैं। साथ ही, रेलवे ने उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में जाने की अनुमति दी है, जिसके पास वैध टिकट होगा। इससे अनावश्क भीड़ को रोका जा सके।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदलाव

होली पर भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ बदलाव किए गए हैं। जैसे अजमेरी गेट साइड पर प्लेटफॉर्म 1-15 के लिए एंट्री गेट नंबर 8 के FOB 3), FOB 2 और FOB 1 के माध्यम से होगा। प्लेटफॉर्म 1-15 पर प्रवेश अब गेट 10 (प्लेटफॉर्म 16) के माध्यम से संभव नहीं है। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 16 के लिए जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट 10 से प्रवेश करना होगा, जबकि प्लेटफॉर्म 16 के लिए जाने वाले अनारक्षित यात्रियों को गेट 12 से प्रवेश करना होगा।

ये भी पढ़ें: मोदी जी फ्री सिलेंडर कब मिलेगा?..., दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर आप का प्रदर्शन, कुलदीप कुमार बोले- भाजपा जुमला पार्टी है

5379487