Delhi Politics: दिल्ली की किराड़ी विधानसभा को लेकर आप और बीजेपी में टकराव, सचदेवा बोले- 10 सालों में कोई...

Atishi and Virendra Sachdeva
X
आतिशी और वीरेंद्र सचदेवा।
Delhi Politics: पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी किराड़ी विधानसभा गई थीं, जहां उन्होंने   आम आदमी पार्टी के विकास कार्य गिनाए। इसको लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर निशाना साधते हुए उनकी बातों को झूठा बताया।

Delhi Politics: दिल्ली में विकास कार्यों को लेकर सियासत चरम पर है। हाल ही में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी किराड़ी विधानसभा गई थीं। यहां उन्होंने विकास कार्यों को लेकर दावा किया। हालांकि बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने इस दावे को झूठा और शर्मनाक बताया। उन्होंने आतिशी पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को किराड़ी की बदहाली का जिम्मेदार बताया और आप सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

आतिशी ने किराड़ी में गिनाए विकास कार्य
दरअसल, हाल ही में आतिशी किराड़ी विधानसभा गई थीं। यहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने किराड़ी में विकास के कई काम किए हैं। लेकिन वीरेंद्र सचदेवा ने इन बातों को हवा-हवाई करार दिया। सचदेवा ने कहा कि पिछले 10 सालों से यहां के हालात ऐसे हैं कि बरसात हो, या न हो लेकिन यहां पर तालाब ही बने रहते हैं। साल के 9 महीने यहां सड़कों पर पानी भरा रहता है।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: आप और कांग्रेस ने की निंदा, संदीप दीक्षित बोले- पाकिस्तानी सेना प्रमुख...

सचदेवा ने आतिशी पर किया पलटवार
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किराड़ी में न तो अच्छे स्कूल हैं न कॉलेज और न ही कोई ढंग का अस्पताल, ये आम आदमी पार्टी का विकास है। सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने किराड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। सचदेवा ने ये भी कहा कि 'किराड़ी में आम आदमी पार्टी की जीत विकास कार्यों के कारण नहीं बल्कि जाति और धर्म के प्रभाव से हुई है। आम आदमी पार्टी ने ओखला, बल्लीमारान और सीलमपुर आदि सीटों की तरह ही किराड़ी विधानसभा में भी वोट बैंक की राजनीति की है। इन लोगों ने वहां की जनता के लिए भी कोई अच्छा काम नहीं किया।'

सचदेवा ने आतिशी से मांगे सबूत
सचदेवा ने आतिशी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर आपके 10 साल के विधायक ऋतुराज गोविंद ने इतना विकास कराया था, तो आप को उन्हें टिकट से हटाना क्यों पड़ा? आतिशी इसका जवाब दें।' उन्होंने आतिशी को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने दावों का सबूत दें। उन्होंने कहा कि किराड़ी की जनता सब देख रही है और वे सारा सच जानते हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: सावरकर पर टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी राहत; कहा- भविष्य में ऐसा न करें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story